लापरवाही ने ली एक और जान, बिखर गया परिवार, जानें पूरा मामला

स्विमिंग पूल की सफाई करते समय ऐसा हादसा हुआ कि परिवार में मातम छा गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 20 June 2025, 5:42 PM IST
google-preferred

इटावा: जिले के हरराजपुर लैंड पार्क स्थित एक निजी स्विमिंग पूल में शुक्रवार को दर्दनाक हादसे में सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। युवक स्विमिंग पूल की सफाई कर रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, उसी समय छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, मृतक कर्मचारी स्विमिंग पूल की छत की तरफ बने हिस्से में सफाई कार्य कर रहा था। इसी दौरान उसका संपर्क ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से हो गया। तेज करंट लगते ही कर्मचारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पूल परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

हरराजपुर लैंड पार्क स्विमिंग पूल में हुई घटना

घटना इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के हरराजपुर लैंड पार्क स्विमिंग पूल में हुई। यह पूल गर्मियों के मौसम में स्थानीय लोगों के लिए आमतौर पर खुला रहता है और यहां रोज़ाना बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। हादसे के समय भी कुछ लोग वहां मौजूद थे।

स्थानीय लोगों ने जताई नाराज़गी

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों और मृतक के परिजनों ने स्विमिंग पूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि जिस स्थान पर सफाई करवाई जा रही थी, वहां हाईटेंशन लाइन बेहद खतरनाक ढंग से निकली हुई है। बिना सुरक्षा इंतजाम के कर्मचारी को काम पर लगाया गया, जो सीधे जानलेवा साबित हुआ।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह मामला लापरवाही का प्रतीत हो रहा है। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासनिक चुप्पी पर उठे सवाल

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस तरह के हादसे लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से निजी संस्थानों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती। लोगों ने मांग की है कि पूरे इलाके में जहां इस तरह की बिजली लाइनें गुजरती हैं, वहां सुरक्षा मानकों की गहन जांच की जाए।

Location : 

Published :