CITY SP की सिंघम एंट्री से थानों में मचा हड़कंप, देर रात शहरी थानों पर हुई सख्त पड़ताल

मुजफ्फरपुर नगर पुलिस अधीक्षक किरण कोटा (आईपीएस) सिंघम स्टाईल में अचानक शहरी इलाके के थानों पर पहुँच गए। सिटी एसपी के पहुँचतें ही थाने में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने सिकंदरपुर थाना और गरहा ओपी पहुँचकर थाना की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 17 September 2025, 3:55 PM IST

Patna:  मुजफ्फरपुर नगर पुलिस अधीक्षक किरण कोटा (आईपीएस) सिंघम स्टाईल में अचानक शहरी इलाके के थानों पर पहुँच गए। सिटी एसपी के पहुँचतें ही थाने में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने सिकंदरपुर थाना और गरहा ओपी पहुँचकर थाना की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। साथ ही उन्होंने शहरी क्षेत्र में गश्ती वाहनों और डायल 112 की सक्रियता का भी बारीकी से जायजा लिया।

थानों में मचा हड़कंप

निरीक्षण के क्रम में सीटी एसपी ने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन, CCTNS, वायरलेस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, ERV 112, गश्ती वाहनों की स्थिति और उनकी लोकेशन की विस्तृत जांच की। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों से बारी-बारी से जानकारी ली और थाना में दर्ज मामलों की स्थिति की भी समीक्षा की।

लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन

सिटी एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। थाने में आने वाले हर पीड़ित को न्याय मिले और लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन हो, इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही गश्ती व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने, डायल 112 की समय पर सक्रियता सुनिश्चित करने तथा सीसीटीवी मॉनिटरिंग को मजबूत बनाने पर विशेष बल दिया।

British Army: अब रोबोट संभालेंगे बम डिफ्यूज करने की जिम्मेदारी, जानिए कहां हो रही तैनाती

औचक निरीक्षण के दौरान थाने की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की तत्परता भी जांची गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही या सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

CITY SP KIRAN KOTA ने स्पष्ट कहा कि— अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता है। लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा हर हाल में किया जाए। गश्ती और डायल 112 को हर समय सक्रिय रखा जाए। सीसीटीवी मॉनिटरिंग को मजबूत बनाया जाए। लापरवाही और सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Location : 
  • Muzaffarpur

Published : 
  • 17 September 2025, 3:55 PM IST