लखनऊ में हादसा: कार चालक की मौत, दो साथी गंभीर रूप से घायल, पढ़ें पूरी खबर

शुक्रवार तड़के एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमे कार चालक की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 6 June 2025, 2:52 PM IST
google-preferred

लखनऊ: शहर के बिजनौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक भयानक सड़क हादसा हुआ। किसान पथ आउटर रिंग रोड पर एक अल्टो कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है। यह हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ।

जानें कैसे हुआ हादसा

घटना बिजनौर थाना क्षेत्र के किसान पथ आउटर रिंग रोड पर हुई। अल्टो कार किसी अज्ञात वाहन से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक रिजवान (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी शादाब (22) और जहीर (45) गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को अस्पताल भेजा गया

हादसे के बाद घायलों को तुरंत सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं ताकि घायलों को समय पर इलाज मिल सके।

बनारस से उन्नाव जा रहे थे कार सवार

बिजिनौर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे हुआ। कार में सवार तीनों व्यापारी बनारस से उन्नाव जा रहे थे। वे बनारस के कछुआ चौमानी मोहल्ले के निवासी थे और सीमेंटेड गमले बनाने और बेचने का काम करते थे। हादसे के समय वे अपनी रोज़मर्रा की व्यापारिक यात्रा पर थे।

पुलिस ने शुरू की जांच कार्रवाई

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि अल्टो कार किसी अज्ञात वाहन से पीछे से टकराई थी। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे से हटाया और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक और घायलों के परिजनों को दे दी है और मामले की जांच जारी है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 6 June 2025, 2:52 PM IST