Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर सीकरी के पास ट्रक से भिड़ी कार, मंजर देख दहल उठे लोग; पुलिसकर्मी समेत दो की मौत

आगरा के जयपुर हाईवे पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रक से टकराई आर्टिका कार में पुलिसकर्मी समेत दो की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। हादसे की वजह चालक को आई झपकी बताई जा रही है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
फतेहपुर सीकरी के पास ट्रक से भिड़ी कार, मंजर देख दहल उठे लोग; पुलिसकर्मी समेत दो की मौत

Agra: जयपुर हाईवे पर रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार आर्टिका कार ट्रक से जा भिड़ी, जिससे पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मंजर देखकर राहगीरों की रूह कांप उठी।

राजस्थान से लौट रही थी पुलिस टीम

जानकारी के अनुसार, यह हादसा फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ। बताया गया कि कार में निबोहरा थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी और एक पीड़ित परिवार सवार थे। वे सभी राजस्थान के सूरतगढ़ में दबिश देने के बाद आगरा लौट रहे थे। सुबह लगभग 5 बजे के करीब जब वाहन फतेहपुर सीकरी के पास पहुंचा, तभी अचानक कार चालक को झपकी लग गई। इससे कार अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, यूपी की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य दुर्घटना में बाल-बाल बचीं

हादसे में दो की मौके पर मौत

टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर ही कार चालक देव और हेड कांस्टेबल गौरव प्रताप सिंह की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद कार के अंदर से दर्दनाक चीखें सुनाई दे रही थीं। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया।

पांच लोग गंभीर रूप से घायल

इस हादसे में दारोगा गौरव कुमार समेत पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सीकरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और सीएचसी फतेहपुर सीकरी भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

पुलिस विभाग में छाया शोक

हेड कांस्टेबल गौरव प्रताप सिंह की मौत की खबर मिलते ही पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। इंस्पेक्टर निबोहरा जयनारायण सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हादसे के समय सभी पुलिसकर्मी एक आधिकारिक कार्य से लौट रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

‘बकलावा के लिए दुबई, कॉफी के लिए आगरा’: तान्या मित्तल के बयान पर बढ़ा विवाद, शिकायत दर्ज

झपकी बनी हादसे की वजह

पुलिस जांच के मुताबिक, हादसे की मुख्य वजह कार चालक को आई झपकी बताई जा रही है। हाईवे पर लगातार सफर करने और रातभर जागने के बाद चालक को नींद आ जाने से यह हादसा हुआ। अक्सर इस तरह की दुर्घटनाएं ड्राइवर की थकान और लंबे सफर में आराम न करने के कारण होती हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि उस वक्त हाईवे पर ट्रकों की आवाजाही भी काफी अधिक थी, जिससे टक्कर का असर और भी बढ़ गया।

ट्रक चालक फरार

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश में टीमें जुटा दी गई हैं। सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की गति और टक्कर के समय की स्थिति की जांच की जा रही है। एसपी (पश्चिम) आगरा ने बताया कि हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिवार को सौंपे जाएंगे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विभागीय स्तर पर मृतक पुलिसकर्मी के परिजनों को आवश्यक सहायता और मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

Exit mobile version