Mainpuri Crime News: पुरानी रंजिश में दबंगों ने परिवार पर किया जानलेवा हमला, SP कार्यालय पहुंचा पीड़ित

मैनपुरी में वैवाहिक दावत से लौट रहे परिवार में रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने हमला कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2025, 1:13 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: मैनपुरी जिले के कुर्रा थाना क्षेत्र के सौज गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया। पीड़ित परिवार एक वैवाहिक दावत से लौट रहा था, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने उन पर हमला कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस हमले में परिवार के कई सदस्य घायल हो गए। घटना के बाद पीड़ितों ने थाना कुर्रा में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की, जिससे निराश होकर पीड़ित परिवार सीधे एसपी कार्यालय पहुंचा।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार सपा नेता गजराज सिंह यादव के घर आयोजित एक दावत में शामिल होकर वापस लौट रहा था। रास्ते में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ दबंगों ने परिवार के सदस्यों को लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से घेर लिया और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। परिजनों ने बताया कि हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया और महिलाएं-बच्चे भी इस हिंसा का शिकार बने। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि हमले में महिला सदस्यों के साथ भी अभद्रता की गई।

थाने पर नहीं हुई सुनवाई

हमले के बाद पीड़ित परिवार तुरंत थाना कुर्रा पहुंचा, लेकिन वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ितों के अनुसार पुलिस ने टालमटोल रवैया अपनाते हुए ना तो एफआईआर दर्ज की और ना ही कोई प्रारंभिक जांच शुरू की।

एसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार

थाने पर न्याय न मिलने से निराश होकर पीड़ित परिवार मंगलवार को सम्पूर्ण परिवार सहित एसपी मैनपुरी के कार्यालय पहुंचा। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को अपनी आपबीती सुनाई और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। एसपी मैनपुरी गणेश प्रसाद साहा ने पीड़ित परिवार की शिकायत को गंभीरता से लिया और तुरंत मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और संबंधित थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा कि पीड़ित की बात पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

Location :