कानपुर देहात में पुलिस और गौ तस्करों के बीच चली गोलियां, आरोपी के साथ एक सिपाही भी घायल

पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक पुलिस कर्मी के हाथ में गोली तो वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गौकश के पैर में गोली लग गई, तत्काल पुलिस ने घायल सिपाही व आरोपी को सीएचसी में भर्ती कराया जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 22 July 2025, 12:40 PM IST
google-preferred

Kanpur Dehat: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक पुलिस कर्मी के हाथ में गोली तो वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गौकश के पैर में गोली लग गई, तत्काल पुलिस ने घायल सिपाही व आरोपी को सीएचसी में भर्ती कराया जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

पढ़िए क्या है पूरा घटनाक्रम

बीती 20 जुलाई को भोरपहर कानपुर देहात के देवराहट थाना इलाके से पुलिस को सूचना मिलती है कि प्रेमपुर गांव के पास खेत में गौकशी की जा रही है, सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की तो गौकशी करने वाले मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए और उसी दिन से पुलिस ने फरार गौकशों की तलाश शुरू कर दी थी, वहीं गौकशी होने खबर कानपुर देहात के SP अरविंद मिश्रा को लगते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे, भोगनीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया, एसपी अरविंद मिश्रा ने भोगनीपुर सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि गौकशी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

बीती रात पुलिस और गौकशों के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां

बीती रात मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि प्रेमपुर गांव में गौकशी करने वाला आरोपी चांद बाबू अपने साथियों के साथ देवराहट थाना क्षेत्र के रसूलपुर जंगल मे छिपा है, फिर क्या भोगनीपुर सीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में देवराहट और भोगनीपुर थाने की पुलिस रसूलपुर के जंगल पहुंच गई और कांबिंग शुरू की, इसी दौरान पुलिस को आता देख चांद बाबू ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और इस बीच भोगनीपुर थाने तैनात सिपाही गुलशन के हाथ में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की और आरोपी चांदबाबू के पैर में गोली लग गयी, जिसके बाद पुलिस ने गौकशी करने के आरोप में घायल चांद बाबू को गिरफ्तार कर लिया, वहीं रात के अंधेरे का फायदा उठाकर 3 आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग निकले, पुलिस ने तत्काल घायल सिपाही और आरोपी चांद बाबू को पुखरायां के सीएचसी में भर्ती कराया जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडे ने दी मीडिया को जानकारी

कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया 36 घंटे के अंदर गौकशी करने वाले शातिर चांद बाबू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, पुलिस मुठभेड़ के दौरान भोगनीपुर थाने पर तैनात सिपाही गुलशन के हांथ में गोली लग गई थी, आनन फानन में घायल सिपाही और आरोपी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया पुलिस चांद बाबू के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है इसके अलावा गौकशी करने में अन्य लोग जो शामिल हैं उनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई।

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 22 July 2025, 12:40 PM IST