जब भाई ही बना दुश्मन: सामने आई निर्दयता की कहानी, जानें पूरा मामला

जिले में भाई ने ही अपने भाई के साथ धोखाधड़ी की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 19 June 2025, 3:12 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: जिले के बिछवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव जैली जरौली में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। जहां एक भाई द्वारा अपने ही भाई के साथ की गई धोखाधड़ी की है। भाई ने भाई की बीमारी और असहायता का फायदा उठाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, भाई ने भाई की 15 बीघा जमीन का फर्जी बैनामा अपने बेटे के नाम करवा लिया।

बीमारी के दौरान की गई धोखाधड़ी

गांव जैली जरौली निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र मानसिंह चौहान ने एसपी मैनपुरी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2022 में हाई ब्लड प्रेशर के कारण उन्हें चक्कर आ गया और सिर में गंभीर चोट आई। जब अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो डॉक्टरों ने उन्हें पैरालिसिस और ब्रेन हेमरेज का मरीज घोषित किया। इलाज अब भी जारी है, लेकिन उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ है और उनका मानसिक संतुलन भी पहले जैसा नहीं रहा।

धोखाधड़ी से कराया गया बैनामा

पीड़ित ने बताया कि उनका भाई धनपाल सिंह, जो मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला केशवपुरम चौथियाना का निवासी है, एक शातिर किस्म का व्यक्ति है। उसने बीमारी की स्थिति का लाभ उठाकर पहले मुख्तारनामा बनवाया और फिर बाद में उसी ज़मीन का फर्जी बैनामा अपने बेटे रंजीत सिंह के नाम करा लिया।

न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा पीड़ित किसान

सुरेंद्र सिंह का कहना है कि वह लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिल सका है। उन्हें केवल आश्वासन ही मिलते हैं, कार्रवाई नहीं। पीड़ित का कहना है कि उनकी पूरी जिंदगी की कमाई की जमीन हड़प ली गई है और वे मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद परेशान हैं।

एसपी मैनपुरी को दी गई शिकायत

पीड़ित की शिकायत के बाद अपर जिलाधिकारी ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को निर्देश दिया है कि मामले की गहन जांच की जाए और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Location : 

Published :