Kanpur Crime: पति नहीं प्रेमी निकला बीनू का हत्यारा, आरोपी की हरकतों ने खोली सच्चाई, पढ़ें पूरी खबर

बीनू शर्मा की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेमी रौतेपुर गांव निवासी अनुज दुबे को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 13 May 2025, 2:12 PM IST

कानपुर: जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मानगर मोहल्ले में रविवार को हुई बीनू शर्मा की हत्या के मामले का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। यह हत्या उसके पति संजय शर्मा ने नहीं, बल्कि उसके प्रेमी रौतेपुर गांव निवासी अनुज दुबे ने की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी अनुज दुबे को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, बीनू शर्मा का मोबाइल फोन और खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं।

हत्याकांड का खुलासा

रविवार रात बीनू शर्मा की हत्या कर उसका शव खंडहर में फेंक दिया गया था। शुरू में बीनू के पति संजय शर्मा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, क्योंकि संजय ने पुलिस से कहा था कि वह भी अनुज दुबे को शक की निगाह से देखता था। हालांकि, जब पुलिस ने संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल नहीं किया। इसके बजाय संजय ने पुलिस से कहा कि वह अकेला नहीं है, अनुज दुबे भी बीनू को मार सकता था। संजय का यह बयान पुलिस के लिए एक नया सुराग साबित हुआ। पुलिस ने अनुज दुबे का नाम सामने आने के बाद उससे गहन पूछताछ की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पता चला कि बीनू और अनुज के बीच अवैध संबंध थे और बीनू की अन्य युवकों के साथ भी बातचीत चल रही थी, जिससे अनुज को गुस्सा था। यह गुस्सा हत्या की वजह बना।

कैसे हुई बीनू की हत्या?

आरोपी अनुज दुबे ने पुलिस से बताया कि रविवार रात को उसने बीनू को मिलने के लिए बुलाया। बीनू का पति संजय उस समय काम पर था। अनुज ने बीनू को छत पर बुलाया और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। इस दौरान अनुज ने बीनू से सवाल किया कि उसने अन्य लोगों से क्यों बात करना शुरू किया, जबकि वह उसे अपनी पत्नी की तरह मानता था और उसके लिए बहुत कुछ किया था। बीनू के जवाब ने अनुज का गुस्सा बढ़ा दिया। दोनों के बीच गरमागरम बहस हुई, जिसके बाद अनुज ने चाकू निकाला और बीनू के गले पर वार कर दिया। जब बीनू गिर पड़ी तो उसने उसका सिर दीवार से टकरा दिया और फिर एक ईंट उठाकर उसके सिर पर वार किया। जब बीनू की मौत हो गई तो उसने शव को उठाकर खंडहर में फेंक दिया।

आरोपी की हरकतों ने खोली सच्चाई

घटना के बाद, अनुज ने बीनू का मोबाइल फोन अपने पास रख लिया और उसे रौतेपुर गांव जाकर बंद कर दिया। पुलिस ने बीनू के मोबाइल की कॉल डिटेल्स की जांच की, जिससे पता चला कि फोन बंद होने से पहले मोबाइल की लोकेशन रौतेपुर के पास थी। इसके आधार पर पुलिस ने अनुज दुबे को पकड़ने के लिए टीम बनाई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अनुज ने बताया कि बीनू को मारने से पहले उसने उसे गंगा नहलाने के लिए बुलाया था और हर सोमवार वह उसे गंगा ले जाता था। अनुज ने बताया, "मैं उसे अपनी पत्नी की तरह मानता था, लेकिन उसने मुझे धोखा दिया। मैं उसे मारना नहीं चाहता था लेकिन गुस्से में आकर ऐसा कर दिया।"

किस तरह से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा?

पुलिस ने बीनू के मोबाइल की सीडीआर से पता लगाया कि बीनू के मोबाइल पर रविवार रात 11:50 बजे एक विज्ञापन का मैसेज आया जो रौतेपुर के पास से था। तीन मिनट बाद यानि 11:53 बजे मोबाइल बंद हो गया। इस समय तक बीनू का शव खंडहर में पड़ा हुआ था।

अनुज का बयान

आरोपी अनुज ने पुलिस से कहा, "मुझे बीनू को मुखाग्नि देने दीजिए, यह मेरे लिए बहुत अहसान होगा। मैं उससे बेहद प्यार करता था और कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कुछ करूंगा।" उसने यह भी स्वीकार किया कि उसे इस बात का अफसोस है कि गुस्से में आकर उसने बीनू की जान ले ली।

पुलिस का बयान

एसीपी बिल्हौर अमरनाथ ने पुष्टि की कि अनुज दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से चाकू, बीनू का मोबाइल फोन और खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेजा जाएगा। वहीं, पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि बीनू की हत्या में संजय शर्मा का कोई हाथ नहीं था, जैसा कि पहले शक जताया गया था।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 13 May 2025, 2:12 PM IST