Bihar Crime News: साइबर गिरोह का भंडाफोड़, कई लोग गिरफ्तार; जानिये क्या है पूरा मामला

बिहार के मोतिहारी जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 April 2025, 12:35 PM IST
google-preferred

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में पहाड़पुर के सिस्वा बाजार से साइबर गिरोह के 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस साइबर गिरोह का नेटवर्क पाकिस्तान से लेकर नेपाल तक चलता है। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर जब पुलिस ने दस्तावेजों के खंगाला तो उन्हें साइबर अपराधियों के पास से 10 स्मार्ट फोन, एक की-पैड फोन, 8 एटीएम कार्ड,19 सिमकार्ड,और अलग-अलग बैंकों के 14 पासबुक व 66 हजार 400 रुपए कैश बरामद किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ने जब साइबर गिरोह की गहनता से जांच किया। तो मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अपराधियों के प्रति हर राज्य में विभिन्न मामलों में केस दर्ज है।

गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान अभिमन्यु कुमार उर्फ लालू, इमामुद्दीन अंसारी, क्यामू अंसारी, सहजाद आलम, सरवर सुल्तान और मनोवर आलम के  रूप में हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस ने जब गिरफ्तार हुए आरोपियों से पुछताछ किया तो अंतरराष्ट्रीय कनेक्सन का खुलासा हुआ। साथ ही बदमाशों साइबर गिरोह के विदेश में बैठे मास्टरमाइंड का खुलासा किया। एसपी ने मिडिया कर्मी से बात करते हुए बताया कि बदमाशों के बैंक में करोडों के फ्रॅाड किये जाने के सबूत मिले है। और इतना ही नही फ्रॅाड के पैसों को क्रिपटो के जरिए यूएस डॅालर में तब्दील करते थे।

इस गिरफ्तारी से बहुत बडे़ अंतर्राष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले को साइबर थाने में दर्ज किया गया। छापेमारी के दौरान डीएसपी, दरोगा और सिपाही मौजुद थे। इसके बाद बदमाशों के खिलाफ एफआइर दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Location :