

बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने सराफा व्यापारी से रुपये और जेवरात लूटे, घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
पीड़ित सदस्य एवं उनके परिजन ( सोर्स - रिपोर्टर )
संभल: जनपद संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। गांव असालतपुर जारई के पास बाइक सवार पांच नकाबपोश बदमाशों ने सराफा व्यापारी से करीब 10 लाख रुपये के जेवरात और 50 हजार रुपये नकद लूट लिए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पीड़ित सराफा व्यापारी अनुज कुमार रस्तोगी अपने भाई सोनू रस्तोगी के साथ गांव कुढ़फतेहगढ़ में आभूषणों की दुकान चलाते हैं। बुधवार को वह अपने भाई और भाभी मोनिका रस्तोगी के साथ दुकान पर गए थे। दिन में किसी कार्यवश सोनू रस्तोगी पहले ही चंदौसी लौट आए, जबकि अनुज और मोनिका दुकान पर ही रुके रहे।
Sambhal में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात, जांच में जुटी पुलिस#sambhalnews #CrimeNews #UPPolice pic.twitter.com/87GkmXWzos
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 12, 2025
अनुज कुमार ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपनी भाभी मोनिका को बाइक पर लेकर चंदौसी लौट रहे थे। उनके पास दो बैग थे, जिनमें सोने-चांदी के लगभग 10 लाख रुपये के आभूषण और 50 हजार रुपये नकद रखे थे। जब वह असालतपुर जारई गांव के पास स्थित वाटर पार्क के नजदीक पहुंचे, तभी दो बाइकों पर सवार पांच नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके रोक लिया।
अनुज ने बताया कि जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक बदमाशों ने मोनिका के हाथ से दोनों बैग झपट लिए और धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि वे बदमाशों का नंबर तक नहीं देख सके। लूट के बाद अनुज ने तुरंत अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी और रात करीब 9 बजे कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंपी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। वहीं, क्षेत्र में फिर से सक्रिय लुटेरों के चलते व्यापारी वर्ग में भय और नाराजगी का माहौल है।
पीड़ित मोनिका रस्तोगी और अनुज रस्तोगी ने मीडिया से बातचीत में प्रशासन से जल्द से जल्द लुटेरों को पकड़ने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।