Barabanki Crime News: मामूली विवाद में दुकान संचालक की बम से हत्या, गांव में फैली दहशत

एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। मामूली विवाद के चलते कुछ हमलावरों ने एक दुकान संचालक पर ताबड़तोड़ देसी बमों से हमला कर दिया। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 25 May 2025, 2:40 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: जनपद के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गोड़ा बसंतपुर गांव में शनिवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। मामूली विवाद के चलते कुछ हमलावरों ने एक दुकान संचालक पर ताबड़तोड़ देसी बमों से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक शैलेन्द्र अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंचे और अचानक उस पर कई देसी बम फेंक दिए। बमों में से एक सीधे शैलेन्द्र को जा लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गया। आसपास मौजूद लोग तुरंत उसे उठाकर सूरतगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर फुरकान ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर से गांव में कोहराम ( सोर्स - रिपोर्टर )

मौत की खबर से गांव में कोहराम ( सोर्स - रिपोर्टर )

मौत की खबर से गांव में कोहराम

शैलेन्द्र की मौत की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और स्थिति तनावपूर्ण होती चली गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल बुलाया गया, जिसमें पीएसी के जवान भी शामिल हैं। पुलिस ने गांव में फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

परिजनों से पूछताछ जारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश या पुराने विवाद का प्रतीत होता है। मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है और हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आदेश

एसपी बाराबंकी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। वहीं गांव में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों में भय का माहौल है, और वे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Location : 

Published :