Site icon Hindi Dynamite News

बलिया शिक्षक हत्याकांड: एक आरोपी को पुलिस ने मारी गोली, दूसरे ने दिया चकमा

बलिया के उभांव थाना क्षेत्र में शिक्षक देवेंद्र यादव की हत्या में शामिल बदमाश नितिश कुमार सिंह पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। मुठभेड़ खनदवा के पास हुई, जहां बदमाश को पैर में गोली लगी जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
बलिया शिक्षक हत्याकांड: एक आरोपी को पुलिस ने मारी गोली, दूसरे ने दिया चकमा

Ballia: बलिया जिले के चर्चित शिक्षक देवेंद्र यादव हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने शनिवार की भोर में मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा। उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत खनदवा के पास हुई इस मुठभेड़ में पुलिस की आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली बदमाश नितिश कुमार सिंह उर्फ मोहन सिंह के दाहिने पैर में लगी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

कैसे सामने आया शिक्षक हत्याकांड का सच?

रसड़ा के सीओ आलोक कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 सितंबर 2025 को उभांव थाना क्षेत्र में करीब 2:30 बजे बदमाशों ने पहली घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने महिला अध्यापिका राधिका वर्मा के गले से सोने की चेन छीन ली थी। इसके कुछ ही मिनट बाद, 2:45 बजे, बदमाशों ने साहूंपुर क्षेत्र में शिक्षक देवेंद्र प्रताप यादव और महिला अध्यापिका कंचन सिंह को लूट का शिकार बनाया। इस दौरान उनके विरोध करने पर देवेंद्र यादव को गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बलिया शिक्षक हत्याकांड में एनकाउंटर

बदमाशों की पहचान

हत्या और लूट की इस सनसनीखेज वारदात के बाद बलिया पुलिस ने विशेष टीम गठित की और क्षेत्र में लगातार निगरानी शुरू की। मुखबिर से सूचना मिलने पर शनिवार की भोर में उभांव पुलिस ने खनदवा क्षेत्र में नाकेबंदी की। तलाशी के दौरान पुलिस को बाइक सवार दो संदिग्ध दिखे। रोकने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली नितिश कुमार सिंह के दाहिने पैर में लगी। जबकि उसका साथी विकास सोनकर अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गया।

बलिया में शिक्षक का मर्डर, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने मारी थी गोली

क्या मिला बदमाश के पास से?

• एक देशी पिस्टल
• दो जिंदा कारतूस
• एक बाइक (लूट में प्रयुक्त)
• ₹12,530 नगद, जो लूट की राशि है

जांच और कानूनी कार्रवाई जारी

बलिया में सनसनी: श्मशान घाट मार्ग पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

घायल बदमाश को तुरंत बलिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ हत्या, लूट, अवैध हथियार रखने सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फरार बदमाश विकास सोनकर की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।

Exit mobile version