

शिवपुर मवैया गांव में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद के चलते अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
पति ने की पत्नी की हत्या ( सोर्स - रिपोर्टर )
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रामगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर मवैया गांव में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद के चलते अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज घटना से गांव में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गांव निवासी ऋषि वर्मा ने अपनी पत्नी प्रतिभा बनवासी उर्फ प्रिया की कुल्हाड़ी से गर्दन पर हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके पर ही खड़ा रहा, जिसे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची रामगंज थाना पुलिस ने कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि ऋषि वर्मा और प्रतिभा का चार साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। दोनों की एक तीन साल की बेटी भी है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था। मृतका के मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति से बार-बार बात करने को लेकर पति को संदेह था, और इसी को लेकर दोनों में अक्सर कहासुनी होती थी।
मौजूद लोगों के मुताबिक, सोमवार दोपहर प्रतिभा घर के बाहर छप्पर के नीचे लेटी हुई थी, तभी ऋषि वहां पहुंचा और दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और गुस्से में आकर ऋषि ने घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को घटनास्थल से ही हिरासत में ले लिया। रामगंज थाना प्रभारी ने बताया कि हत्यारे पति से पूछताछ की जा रही है और हत्या की पुख्ता वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक और भय का माहौल है, वहीं मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
No related posts found.