Amethi Crime News: भाजपा बूथ अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, लोहे की रॉड से वार कर किया गंभीर रूप से घायल

कमरौली थाना क्षेत्र में बीती रात भाजपा के बूथ अध्यक्ष अंकित जायसवाल पर जानलेवा हमला किया गया। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 1 June 2025, 2:08 PM IST
google-preferred

अमेठी: अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में बीती रात भाजपा के बूथ अध्यक्ष अंकित जायसवाल पर जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि उधारी का पैसा मांगने गए अंकित पर दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल अंकित को पहले जगदीशपुर ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां से उनकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उनका इलाज जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना कमरौली थाना क्षेत्र के कोइलारा रोड की है। जानकारी के अनुसार भाजपा बूथ अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने खालिस बाहरपुर निवासी सुशील यादव पुत्र कृष्ण कुमार यादव को करीब साढ़े चार लाख रुपये उधार दिए थे। बीती रात सुशील यादव ने अंकित को पैसा लौटाने के बहाने कोइलारा रोड पर बुलाया। जब अंकित वहां पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे सुशील यादव व उसके दो साथियों ने उस पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

आसपास के लोग मदद के लिए आए आगे

हमले के दौरान अंकित के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। स्थानीय लोगों ने घायल अंकित को तत्काल ट्रामा सेंटर जगदीशपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल अंकित की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी

घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा में आक्रोश फैल गया। भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने बताया कि उन्होंने सीओ मुसाफिरखाना और एसओ कमरौली से बात की है। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। साथ ही घायल बूथ अध्यक्ष के बेहतर इलाज के लिए सीएमओ से भी संपर्क किया गया है।

अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर

वहीं, अंकित के पिता बंशीलाल जायसवाल ने मुख्य आरोपी सुशील यादव समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इस संबंध में कमरौली थाना प्रभारी अभिनेष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published : 

No related posts found.