महबूबा पर जादू करवाने तांत्रिक के पास पहुंचा युवक, लेकिन खेल हुआ उल्टा और हो गई मौत, पढ़ें गजब मामला

कानपुर के शिबली में तांत्रिक नीलू ने एक युवक राजाबाबू की हत्या कर दी, जिसके बाद उसने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। युवक अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को वापस पाने के लिए तांत्रिक के पास गया था और इस दौरान पैसों को लेकर विवाद हुआ।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 1 December 2025, 10:52 AM IST
google-preferred

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के शिबली में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तांत्रिक नीलू को गिरफ्तार किया है। हत्या का आरोप उस तांत्रिक पर है, जिसे युवक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को वापस पाने के लिए वशीकरण के लिए पैसे दिए थे। घटना 24 नवंबर को हुई, जब तांत्रिक ने युवक से ज्यादा पैसे की मांग की, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और तांत्रिक ने युवक की चाकू से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू की और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया।

वशीकरण के लिए तांत्रिक से संपर्क

राजाबाबू, जो कि कानपुर के आरशदपुर गांव का निवासी था, अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को वापस पाने के लिए तांत्रिक नीलू के पास गया था। लड़की की शादी पिछले अप्रैल में किसी और से हो गई थी, लेकिन राजाबाबू अपनी पूर्व प्रेमिका को वापस पाने के लिए तांत्रिक से मदद लेने की कोशिश कर रहा था। राजाबाबू ने नीलू को वशीकरण के लिए 36 हजार रुपये दिए थे और उसने तांत्रिक से यह वादा किया था कि वह 1.5 लाख रुपये और देगा, जब काम पूरा होगा।

Kanpur Dehat Crime: कानपुर देहात में मुखबिर की सूचना पर छापा, मुख्य आरोपी संजय को पुलिस ने दबोचा

विवाद के बाद हत्या

24 नवंबर की शाम को, नीलू ने राजाबाबू को अपने गांव बुलाया। दोनों ने शराब खरीदी और पास के एक मैदान में गए, जहां नीलू ने वशीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने का ढोंग किया। लेकिन जैसे ही नीलू ने ज्यादा पैसे की मांग की, दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसके बाद, तांत्रिक नीलू ने राजाबाबू के सीने में चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद हत्या को आत्महत्या में बदलने की कोशिश

राजाबाबू की मौत के बाद, तांत्रिक नीलू ने शव पर एक पत्र रखा और उसकी एक्स गर्लफ्रेंड की तस्वीर भी शव के पास रख दी, ताकि यह हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या लग सके। नीलू ने शव के पास हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी रख दिया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस ने घटना के अगले दिन शव बरामद किया और घटनास्थल से शराब का पैकेट भी मिला।

सीसीटीवी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें नीलू और राजाबाबू को एक साथ देखा गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद किया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी युवक की हत्या की पुष्टि हो गई।

ज़िंदा होते हुए भी “मृत” घोषित! कानपुर देहात में बुज़ुर्ग महिला की पेंशन रोकी, लापरवाही में ग्राम सचिव निलंबित

आरोपी ने स्वीकार की हत्या

कानपुर की पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने बताया कि आरोपी तांत्रिक नीलू ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि इस अपराध को तांत्रिक विद्या की प्रैक्टिस और पैसे के लालच के चलते अंजाम दिया गया। पुलिस ने जांच में जुटते हुए आरोपी से आगे की जानकारी ली है।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 1 December 2025, 10:52 AM IST