वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे हुई भीषण सड़क दुर्घटना, एक युवक गंभीर रूप से घायल

वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे पर स्थित अग्रवाल मार्केट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। और एक व्यक्ति वहीं सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। जानिए घटना की वजह

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 26 June 2025, 6:19 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जनपद के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे पर स्थित अग्रवाल मार्केट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं और एक व्यक्ति वहीं सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत निजी साधन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोपन ले जाया गया। वहां तैनात चिकित्सक डॉ. आकाश कुमार ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया गया।

परिवार में मचा कोहराम

घायल युवक की पहचान देवाशीष दास पुत्र स्वर्गीय चितरंजन दास निवासी चोपन के रूप में हुई है। डॉक्टर के अनुसार, हादसे में उसका बांया पैर फैक्चर हो गया है और सिर में गंभीर चोट आई है। परिजनों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, वे तुरंत अस्पताल पहुंचे और वहां कोहराम मच गया।

मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे के बाद चोपन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह जांच कर रही है कि हादसा किसकी गलती से हुआ—क्या ओवरस्पीडिंग, लापरवाही या किसी और वजह से यह दुर्घटना हुई।

तेज रफ्तार के कारण हुई दुर्घटना

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। अग्रवाल मार्केट जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की आवश्यकता है। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क सुरक्षा के लिए चेतावनी संकेत और स्पीड ब्रेकर जैसे उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

लोगों की अपील

यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि कैसे थोड़ी सी लापरवाही किसी की जान जोखिम में डाल सकती है। पुलिस प्रशासन भी लोगों से अपील कर रहा है कि सड़क पर वाहन सावधानीपूर्वक और निर्धारित गति सीमा के भीतर चलाएं।

Location : 

Published :