

कुशीनगर के भुजौली चौराहे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें पलक झपकते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कार में शव बुरी तरह से फंस गए
कुशीनगर: जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली चौराहे पर रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब देवगांव से एक शादी समारोह में शामिल होकर बाराती ब्रेजा कार से वापस लौट रहे थे। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 8 लोगों में से 6 की मौके पर ही मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है।
क्या हुआ था उस रात?
रविवार रात लगभग 10 बजे, रामकोला थाना क्षेत्र के नरायनपुर चरगहा गांव के गोपाल मद्धेशिया के बेटे विकास की बारात देवगांव गई थी। विवाह की रस्मों के बीच दूल्हे के कुछ रिश्तेदारों सहित अन्य लोग बारात में शामिल होने के बाद वापसी के लिए कार से जा रहे थे। बाराती ब्रेजा कार में सवार होकर पनियहवा मार्ग से भुजौली शुक्ल गांव की तरफ लौट रहे थे तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़के किनारे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से पिचक गई और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गैस कटर का इस्तेमाल कर कार के परखच्चे उड़ा दिए गए ताकि कार में फंसे शवों को बाहर निकाला जा सके।
मृतकों की पहचान
• हरेंद्र और योगेंद्र (सगे भाई, नरायनपुर चरगहा के निवासी)
• ओमप्रकाश (कार चालक, नरायनपुर चरगहा के निवासी)
• रंजीत और मुकेश (सगे भाई, नरायनपुर चरगहा के निवासी)
• भीम लक्ष्मण यादव (रामकोला थाना क्षेत्र के कुसम्हा गांव के निवासी)
इनमें से 6 लोग घटनास्थल पर ही मृत पाए गए थे। जबकि दो अन्य- राजकिशोर और बजरंगी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को पहले जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घटना के बाद का माहौल
हादसे के बाद, शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। बारात में जो खुशी और धूमधाम थी, वह एकाएक सन्नाटे में बदल गई। जयमाला कार्यक्रम के बाद शादी की बाकी रस्में चल रही थीं लेकिन जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, मंगल गीत बंद हो गए और बाराती खाना छोड़कर घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। शादी की बाकी रस्में कुछ ही बारातियों की मौजूदगी में पूरी की गईं। हादसे के कारण दूल्हे की विदाई भी रुक गई और ससुराल में मातम छा गया।
पुलिस कार्रवाई और बयान
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल बारातियों को प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।