

तेलंगाना के वेंकटपुरम ओर ईडमिली के पहाड़ियों पर माओवादियों ओर जवानों के साथ मुठभेड़ चल ही है। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सली मुठभेड़ (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। तेलंगाना के वेंकटपुरम ओर ईडमिली के पहाड़ियों पर माओवादियों ओर जवानों के साथ मुठभेड़ चल ही है। वहां के मूलगु जिले के वाजेडु गांव के पास नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में तीन जवानों के बलिदान होने की खबर है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सुरक्षा सूत्रों ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, यह मुठभेड़ वेंकटपुरम और ईडमिली के पहाड़ी इलाकों में चल रही है, जहां माओवादी लंबे समय से सक्रिय हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों की टीम गश्त पर थी तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया। सबसे पहले आईईडी ब्लास्ट किया गया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और जवानों को गंभीर चोटें आईं। इसके तुरंत बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह संयुक्त ऑपरेशन तेलंगाना पुलिस, ग्रेहाउंड कमांडो और सीआरपीएफ द्वारा चलाया जा रहा था। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
इस मुठभेड़ को नक्सलियों की हताशा का परिणाम माना जा रहा है, क्योंकि हाल के महीनों में सुरक्षा बलों ने इन इलाकों में कई बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। पिछले एक साल में कई शीर्ष नक्सली नेताओं को या तो गिरफ्तार किया गया है या मुठभेड़ों में मारा गया है, अभी कुछ दिनों पहले CRPF ने नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में भारी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया था। जिससे नक्सली संगठन दबाव में हैं।
राज्य और केंद्र सरकार ने आईईडी ब्लास्ट में CRPF के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है और कहा है कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। साथ ही, नक्सलवाद के खात्मे के लिए अभियान और तेज़ करने की बात कही गई है।