ED Arrested Chaitanya Baghel: ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे को जन्मदिन पर किया गिरफ्तार, जानिये क्या है पूरा मामला

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बड़ी छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे को गिरफ्तार किया। पढ़ें आखिर क्या है पूरा मामला

Updated : 18 July 2025, 12:56 PM IST
google-preferred

Raipur: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी टीम ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। चैतन्य इस घर में अपने पिता भूपेश बघेल के साथ रहते हैं।

खास बात यह है कि ईडी की टीएम ने ठीक ऐसे मौके पर चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है, जब वो आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस गिरफ्तारी से परिवार में खुशी की लहर मंद हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ के भिलाई संवाददाता के मुताबिक ईडी ने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी की कार्रवाई कथित शराब घोटाल के मामले में की है। बताया जाता है कि छापमारी में कुछ अहम दस्तावेज मिलने के बाद ईडी ने चैतन्य के हिरासत में लिया।

ईडी की टीम शुक्रवार तड़के तीन गाड़ियों में चैतन्य के आवास पर पहुंचीं और CRPF व पुलिस की सुरक्षा में उनके घर की तलाशी शुरू की गई। बताया जाता है कि इस दौरान ईडी टीम को कई दस्तावेज मिले, जो कथित शराब घोटाले से जुड़े हैं और इनका कनेक्शन चैतन्य बघेल से है।

ईडी अधिकारियों का कहना है कि कथित शराब घोटाले में नए सबूत मिलने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन एक्ट (PMLA) के तहत चैतन्य बघेल के घर की तलाशी ली जा रही है।

ईडी की इस कार्रवाई से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया है। ईडी की टीम जब छापेमारी के लिये भूपेश बघेल के घर के अंदर जा रही थी तो कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया।इसके बाद पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस हुई। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

भूपेश बघेल ने बताया राजनीतिक साजिश

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल के निवास पर छापेमारी की। यह कार्रवाई कथित शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) जांच के तहत की गई। ईडी को हाल ही में इस मामले में कुछ नए साक्ष्य प्राप्त हुए, जिसके आधार पर भिलाई स्थित बघेल परिवार के आवास की तलाशी ली गई। चैतन्य बघेल इसी घर में अपने पिता के साथ रहते हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि छापेमारी जिस दिन हुई, उसी दिन चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी था। कांग्रेस कार्यकर्ता चैतन्य का जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन ईडी की अचानक हुई कार्रवाई से उनमें आक्रोश फैल गया। कांग्रेस समर्थकों ने इसे एक सोची-समझी साजिश करार दिया।

इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि उनके और उनके परिवार पर राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले वर्ष उनके जन्मदिन पर ईडी को भेजा गया था और इस बार उनके बेटे के जन्मदिन पर। बघेल ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे किसी भी दबाव से न डरेंगे और न झुकेंगे।

 

Location :