Stock Market में कमाल: Meesho Share की उड़ान, विदित आत्रे अरबपति Club में शामिल

Meesho IPO के बाद शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, जिससे कंपनी के को-फाउंडर और CEO विदित आत्रे की संपत्ति 1 अरब डॉलर के पार चली गई। जानिए मीशो की सफलता, शेयर की तेजी और विदित आत्रे के अरबपति बनने की पूरी कहानी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 16 December 2025, 1:47 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Meesho का आईपीओ हाल ही में बाजार में लॉन्च हुआ था और इसे निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला। अब लिस्टिंग के बाद मीशो का शेयर लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। मंगलवार को शेयर ने तूफानी तेजी के साथ नया ऑल टाइम हाई (Meesho Share All Time High) बनाया। इस जबरदस्त उछाल का सीधा फायदा कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ विदित आत्रे को मिला, जिन्होंने अब आधिकारिक तौर पर अरबपति क्लब (Billionaire Club) में एंट्री कर ली है।

मंगलवार को मीशो के शेयर में आई तेजी के बाद इसका भाव 193.44 रुपये तक पहुंच गया। इस स्तर पर कंपनी में विदित आत्रे की हिस्सेदारी की कुल वैल्यू 1 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई। इस तरह वे भारत के युवा टेक उद्यमियों की उस चुनिंदा सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने स्टार्टअप से अरबपति बनने का सफर तय किया है।

अरबपति क्लब में शामिल हुए विदित आत्रे

विदित आत्रे की अरबपति क्लब में एंट्री उनकी मीशो में बड़ी हिस्सेदारी की वजह से संभव हो पाई है। उनके पास मीशो लिमिटेड के कुल 47.25 करोड़ शेयर हैं, जो कंपनी में 11.1 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। मंगलवार को शेयर के 193.44 रुपये के स्तर पर पहुंचने के बाद उनकी हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 9,142 करोड़ रुपये आंकी गई, जिससे वे आधिकारिक तौर पर अरबपति बन गए।

बाजार में गिरावट, लेकिन मीशो शेयर की उड़ान

दिलचस्प बात यह रही कि मंगलवार को जहां शेयर बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिली, वहीं मीशो का शेयर निवेशकों की पसंद बना रहा। स्टॉक अपने पिछले बंद स्तर से ऊपर 173.57 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान तेजी पकड़ते हुए 193.44 रुपये के उच्च स्तर तक पहुंच गया। इस तेजी के चलते मीशो का मार्केट कैप भी उछलकर करीब 83,520 करोड़ रुपये हो गया।

आईपीओ प्राइस से 74% की छलांग

Meesho IPO इस महीने की शुरुआत में 3 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 5 दिसंबर को बंद हुआ था। कंपनी ने आईपीओ में 111 रुपये का प्राइस बैंड रखा था। मौजूदा शेयर प्राइस की तुलना करें तो अब तक मीशो के शेयर में करीब 74 फीसदी की तेजी आ चुकी है। यानी आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से शेयर में लगभग 82 रुपये का उछाल देखने को मिला है।

2015 में रखी गई थी मीशो की नींव

मीशो की शुरुआत साल 2015 में विदित आत्रे और उनके मित्र संजीव बर्नवाल ने की थी। यह प्लेटफॉर्म धीरे-धीरे देश के सबसे महत्वपूर्ण डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में शामिल हो गया। मीशो ने खासतौर पर छोटे कारोबारियों और आम ग्राहकों को सस्ते और किफायती प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने पर फोकस किया।

IIT से स्टार्टअप तक का सफर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी विदित आत्रे IIT Delhi के छात्र रह चुके हैं। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने अपने दोस्त संजीव बर्नवाल के साथ मीशो की नींव रखी। साल 2018 तक मीशो प्लेटफॉर्म से करीब 10 लाख यूजर्स जुड़ चुके थे। इसके बाद SoftBank, Meta और Elevation Capital जैसे दिग्गज निवेशकों से लगातार फंडिंग मिलती गई। आईपीओ के जरिए मीशो ने 5,421.20 करोड़ रुपये जुटाए। आज मीशो एक मजबूत यूनिकॉर्न कंपनी के रूप में खड़ी है और इसके को-फाउंडर की अरबपति क्लब में एंट्री भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 16 December 2025, 1:47 PM IST