Site icon Hindi Dynamite News

Stock Market: भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के बीच शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 अंक ऊपर

अमेरिका-भारत व्यापारिक वार्ता के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखी गई। सेंसेक्स 300 अंक ऊपर 60,000 के करीब और निफ्टी 24,900 के पार कारोबार कर रहा है। सभी प्रमुख सेक्टर्स ग्रीन जोन में हैं, जबकि रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.13 पर मजबूत हुआ।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Stock Market: भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के बीच शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 अंक ऊपर

New Delhi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के साथ व्यापारिक बातचीत जारी रखने के बयान के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स ने सुबह साढ़े नौ बजे ही 300 अंकों की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी भी 24,900 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा था। निवेशकों ने वैश्विक और घरेलू सकारात्मक संकेतों का फायदा उठाते हुए शेयरों में खरीदारी की।

स्ट्रॉन्ग परफॉर्मिंग स्टॉक्स

अडानी पोर्ट्स और एलएंडटी के शेयरों में 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। आईटी सेक्टर के शानदार प्रदर्शन के कारण बाजार में उत्साह बना हुआ है। बीते कुछ समय से आईटी और बड़े कैप सेक्टर्स में निवेशकों की नजर बनी हुई है।

सेंसेक्स 300 अंक ऊपर

इसके अलावा, सभी प्रमुख 16 सेक्टर्स ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं। स्मॉल कैप और मिड कैप इंडेक्स में भी 0.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जिससे बाजार का समग्र रुख सकारात्मक दिखा।

Share Market: GST 2.0 की गूंज से मार्केट लाल निशान पर; सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के, क्या निवेशकों को मिलेगा झटका

रुपया मजबूत

विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती दिखाते हुए 88.13 के स्तर पर आ गया। शुरुआती कारोबार में रुपया दो रुपये मजबूत हुआ। इसका असर विदेशी निवेशकों के भरोसे और आयात-निर्यात पर सकारात्मक दिखाई दे रहा है।

एशियाई और वैश्विक बाजारों का समर्थन

एशियाई बाजारों में भी बुधवार को सकारात्मक रुझान देखने को मिला। जापान का निक्केई 0.21 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.39 प्रतिशत, साउथ कोरिया का कोस्पी 1.3 प्रतिशत और चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 0.27 प्रतिशत बढ़ा। ये संकेत वैश्विक निवेशकों के भरोसे को दर्शाते हैं।

Share Market: निवेशकों की जेब हुई भारी, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने 5 साल में दिया तगड़ा लाभ

अमेरिकी बाजारों में भी तेजी रही। डाउ जोन्स 0.43 प्रतिशत, एसएंडपी 0.27 प्रतिशत और नैस्डेक 0.37 प्रतिशत ऊपर बंद हुए। वैश्विक स्तर पर बाजार में मजबूती और सकारात्मक रुझान भारतीय बाजार पर भी असर डाल रहा है।

Exit mobile version