

जीएसटी 2.0 के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की, लेकिन जल्द ही बढ़त टिक नहीं पाई। सेंसेक्स 135 अंक गिरकर बंद हुआ और निफ्टी 24,700 के नीचे फिसल गया। विशेषज्ञों का कहना है कि मुनाफावसूली और दबाव ने बाजार की तेजी को थाम लिया।
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव (Img: Google)
New Delhi: भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंकों तक चढ़ गया था, लेकिन जल्द ही दबाव में आकर गिरावट का शिकार हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 135 अंक टूटकर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 50 भी कमजोर होकर 24,700 के नीचे फिसल गया।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट ने कहा कि बाजार में गुरुवार को जो तेजी दिखी थी, वह इस बार कायम नहीं रह सकी। उनका मानना है कि निवेशक फिलहाल सतर्क हैं और नई जीएसटी दरों के असर को लेकर बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है।
सेंसेक्स और निफ्टी नीचे
लाइवलॉन्ग वेल्थ के संस्थापक और शोध विश्लेषक ने कहा कि कारोबार की शुरुआत मजबूत रही क्योंकि नई जीएसटी दरों से आम उपभोक्ता वस्तुओं के सस्ते होने की उम्मीद बढ़ी। वाहन, एफएमसीजी और टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में शुरुआती घंटों में अच्छी खरीदारी हुई। हालांकि कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में मुनाफावसूली ने सूचकांकों पर दबाव डाल दिया और बढ़त गायब हो गई।
सरकार ने हाल ही में जीएसटी 2.0 का ऐलान किया है, जिसके तहत अब सिर्फ दो स्लैब—5% और 18%— लागू होंगे। यह बदलाव 22 सितंबर से प्रभावी होंगे। नई दरों से रोजमर्रा की कई वस्तुएं जैसे रोटी, पराठा, बालों का तेल, आइसक्रीम और टीवी सस्ते हो जाएंगे। वहीं व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर कर समाप्त कर दिया गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव लंबी अवधि में उपभोक्ताओं और बाजार दोनों के लिए सकारात्मक हो सकते हैं। हालांकि, अल्पावधि में निवेशक सतर्क रुख अपनाते दिख रहे हैं।
शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच कुछ कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखने को मिली। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा 5.96% की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए।
Share Market News: सितंबर का पहला हफ्ता निवेशकों के लिए खास, इन 8 कंपनियों के IPO होंगे लॉन्च
वहीं कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। मारुति सुजुकी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।