

सितंबर के पहले हफ्ते में स्टॉक मार्केट निवेशकों के लिए बड़ा मौका आने वाला है। इस दौरान 1 मेनबोर्ड और 7 एसएमई सेगमेंट के कुल 8 आईपीओ ओपन होंगे। इनमें हेल्थकेयर, कंस्ट्रक्शन, टेक्नोलॉजी, पैकेजिंग और फैशन जैसे अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं।
आईपीओ 2025 (Img: Google)
New Delhi: स्टॉक मार्केट में सितंबर की शुरुआत निवेशकों के लिए रोमांचक होने वाली है। इस हफ्ते कुल 8 कंपनियां अपने IPO लेकर आ रही हैं, जिनमें 1 मेनबोर्ड और 7 SME सेगमेंट के इश्यू शामिल हैं। ये आईपीओ हेल्थकेयर, टेक्नोलॉजी, कंस्ट्रक्शन, पैकेजिंग और फैशन जैसे अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों के होंगे। निवेशकों को यहां मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में पैसा लगाने का अच्छा मौका मिलेगा। इनमें अमांता हेल्थकेयर, रचित प्रिंट्स, गोयल कंस्ट्रक्शन और वशिष्ठ लग्जरी फैशन जैसी कंपनियां शामिल हैं।
सितंबर की शुरुआत अमांता हेल्थकेयर (Amanta Healthcare IPO) से होगी। यह 126 करोड़ रुपये का मेनबोर्ड इश्यू है। सब्सक्रिप्शन 1 सितंबर से 3 सितंबर तक चलेगा। कंपनी ने प्राइस बैंड 120 से 126 रुपये प्रति शेयर तय किया है। शेयर अलॉटमेंट 4 सितंबर को और लिस्टिंग 9 सितंबर को हो सकती है। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 25 रुपये बताया जा रहा है।
प्रिंटिंग और पैकेजिंग सेक्टर की कंपनी रचित प्रिंट्स (Rachit Prints IPO) भी 1 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी और 3 सितंबर को बंद होगी। यह SME सेगमेंट का इश्यू है और कंपनी 19.49 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है। प्राइस बैंड 140 से 149 रुपये रखा गया है।
कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी गोयल कंस्ट्रक्शन (Goel Construction IPO) 2 सितंबर से 4 सितंबर तक ओपन रहेगी। इसका इश्यू साइज 99.77 करोड़ रुपये है, जिसमें 80.81 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 18.96 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है। प्राइस बैंड 249 से 262 रुपये रखा गया है।
गोयल कंस्ट्रक्शन आईपीओ (Img: Google)
आईटी सर्विस सेक्टर की कंपनी ऑप्टिवल्यू टेक (Optivalue Tek Consulting IPO) 2 से 4 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगी। कंपनी 61.69 लाख शेयरों के जरिए 51.82 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। प्राइस बैंड 80 से 84 रुपये तय हुआ है। रिटेल निवेशकों को कम से कम दो लॉट यानी 3,200 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी।
टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन देने वाली ऑस्टर सिस्टम्स (Austere Systems IPO) 3 से 8 सितंबर तक खुला रहेगा। कंपनी 28.3 लाख शेयर जारी करके 15.57 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। शेयरों की कीमत 52 से 55 रुपये प्रति शेयर तय हुई है।
IPO Alert: अगले हफ्ते आईपीओ का धमाका, 10 कंपनियां ला रही हैं अपना ऑफर; निवेशकों के लिए अच्छा मौका
एल्युमीनियम उत्पाद बनाने वाली शारव्या मेटल्स (Sharvaya Metals IPO) 4 से 9 सितंबर के बीच अपना आईपीओ लेकर आएगी। इश्यू का आकार 58.80 करोड़ रुपये है, जिसमें 49 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 9.80 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है।
प्लास्टिक पैकेजिंग कंपनी विगोर प्लास्ट इंडिया (Vigor Plast India IPO) भी 4 से 9 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी। कंपनी कुल 25.10 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। प्राइस बैंड 77 से 81 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है।
फैशन सेक्टर में काम करने वाली वशिष्ठ लग्जरी फैशन (Vashishtha Luxury Fashion IPO) 5 सितंबर को खुलेगी। इसमें निवेशकों को 1200 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा। कंपनी ने प्राइस बैंड 109 से 111 रुपये प्रति शेयर रखा है।