Stock Market: टाटा स्टील के शेयर चढ़े, लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बाजार बंद

शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुए। टाटा स्टील समेत धातु, बैंकिंग और टेक्नोलॉजी शेयरों में तेजी रही, जबकि टेक महिंद्रा, मारुति जैसे शेयर गिरावट में रहे। विदेशी बिकवाली के बीच घरेलू निवेशकों ने बाजार को सपोर्ट दिया।

Updated : 3 October 2025, 6:37 PM IST
google-preferred

Mumbai: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 3 अक्टूबर 2025 को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने बढ़त दर्ज की। धातु शेयरों में जबरदस्त खरीदारी के साथ-साथ वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों ने निवेशकों का मनोबल बढ़ाया। बीएसई का सेंसेक्स 223.86 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,207.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 57.95 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,894.25 पर बंद हुआ।

बाजार का व्यापक उतार-चढ़ाव

सेंसेक्स के कारोबार के दौरान 602 अंकों का उतार-चढ़ाव देखा गया। इसका उच्चतम स्तर 81,251.99 रहा, जबकि निचला स्तर 80,649.57 था। इस बढ़त के पीछे धातु क्षेत्र में मजबूत खरीदारी रही, जिसमें टाटा स्टील का शेयर सबसे ज्यादा चमका। इसके अलावा पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारती एयरटेल के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली।

हालांकि, बाजार में सभी शेयरों की कीमतें बढ़ी नहीं। टेक महिंद्रा, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेक्टोरल इंडेक्स में बीएसई मेटल इंडेक्स 1.85 प्रतिशत चढ़ गया। लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी और जिंदल स्टेनलेस जैसी कंपनियों ने धातु क्षेत्र में मजबूती का रुख दिखाया।

वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत

वैश्विक स्तर पर भी यूरोप और एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली। जापान का निक्की इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुआ, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट में रहा। चीन और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे। यूरोप के बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी थी और अमेरिकी बाजार भी गुरुवार को लाभ में बंद हुए।

Stock Market

टॉप लूजर्स भी रहे सक्रिय

इस दौरान, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.86 प्रतिशत बढ़कर 64.61 डॉलर प्रति बैरल हो गई, जिससे ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों को सहारा मिला।

Stock Market: लगातार गिर रहा शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक फिसला, जानिए गिरावट की बड़ी वजहें

निवेशकों का रुख और FII-DII गतिविधि

फाइनेंशियल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,605.20 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,916.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों की सक्रिय खरीदारी से बाजार में मजबूती बनी रही।

टाटा स्टील और अन्य शेयरों की चमक

टाटा स्टील का शेयर सबसे ज्यादा 3.40 प्रतिशत बढ़ा और दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारती एयरटेल के शेयरों में भी मजबूती दर्ज हुई। इन कंपनियों की सकारात्मक प्रदर्शन से निवेशकों का उत्साह बढ़ा।

कमजोर प्रदर्शन करने वाले शेयर

दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व के शेयर गिरावट में रहे। इन कंपनियों के शेयरों में कमजोरी से कुछ दबाव बाजार में देखने को मिला। हालांकि, इस दबाव के बावजूद कुल मिलाकर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ।

Stock Market: गांधी जयंती के बाद शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट; निफ्टी के हैं ये हाल

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है, यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें, डाइनामाइट न्यूज़ की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 3 October 2025, 6:37 PM IST

Advertisement
Advertisement