Share Market: भारतीय शेयर बाज़ार हल्की बढ़त के साथ खुला, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निवेशक सतर्क

भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ की है। वैश्विक सेंट्रल बैंकों की नीतिगत बैठकों और अमेरिकी फेड की संभावित दर कटौती के बीच निवेशकों में सतर्कता देखी जा रही है। सेक्टरों में मिला-जुला रुख और तकनीकी विश्लेषण बाजार में तेजी की संभावना दिखा रहा है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 15 September 2025, 10:24 AM IST
google-preferred

Mumbai: सप्ताह की शुरुआत भारतीय शेयर बाज़ार ने हल्की बढ़त के साथ की, लेकिन समग्र रुख सतर्कता भरा रहा। दुनियाभर के 16 केंद्रीय बैंकों की इस सप्ताह होने वाली नीतिगत बैठकों से पहले निवेशकों ने अपनी स्थिति को सधा हुआ रखा है। वहीं, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक को लेकर बढ़ती प्रत्याशा और वैश्विक भू-राजनीतिक तनावों ने बाज़ार की दिशा को अनिश्चित बनाए रखा।

निफ्टी और सेंसेक्स में मामूली बढ़त

सोमवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 इंडेक्स 25,118.90 पर खुला, जो पिछले बंद से 4.90 अंकों (0.02%) की मामूली बढ़त दर्शाता है। बीएसई सेंसेक्स भी 20.81 अंकों (0.03%) की तेजी के साथ 81,925.51 पर कारोबार की शुरुआत करते देखा गया। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि यह हफ्ता तकनीकी और मौलिक दोनों ही दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील रहने वाला है। वैश्विक संकेतक, फेड की मौद्रिक नीति, अमेरिकी आर्थिक आंकड़े और अंतरराष्ट्रीय बाजारों की चाल सभी कारक बाजार पर असर डाल सकते हैं।

भारतीय शेयर बाज़ार

वैश्विक नीति निर्णयों की छाया में भारतीय बाजार

बाजार विश्लेषक अजय बागा ने कहा कि यह सप्ताह असाधारण रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर के 16 केंद्रीय बैंक अपनी मौद्रिक नीतियों की समीक्षा करेंगे। खासतौर पर अमेरिकी फेड की बैठक पर सभी की नजरें टिकी हैं। निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि फेड ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करेगा। बागा ने कहा कि यदि फेड दरों में कटौती करता है, तो डॉलर में कमजोरी आएगी, जिससे भारत सहित उभरते बाजारों में विदेशी पूंजी का प्रवाह तेज हो सकता है।

मजबूत वैश्विक रुख से शेयर बाज़ार में तेजी, सेंसेक्स 122 अंक चढ़ा, निफ्टी 9143 पर बंद

सेक्टरवार प्रदर्शन मिला-जुला

• निफ्टी आईटी: -0.63%
• निफ्टी फार्मा: -0.83%
• निफ्टी ऑटो: +0.36%
• निफ्टी रियल्टी: +0.51%
• निफ्टी मेटल: +0.26%
• निफ्टी एफएमसीजी: सपाट
• निफ्टी ऑयल एंड गैस: +0.05%

टॉप गेनर्स और लूजर्स

• Zomato (Eternal)
• हीरो मोटोकॉर्प
• बजाज ऑटो
• बजाज फाइनेंस

टॉप लूजर्स

• डॉ. रेड्डीज लैब
• इन्फोसिस
• सन फार्मा
• HDFC लाइफ

बाजार में तेजी की संभावनाएं

SEBI रजिस्टर्ड टेक्निकल एनालिस्ट सुनील गुर्जर ने बताया कि पिछले हफ्ते निफ्टी ने लगातार बुलिश कैंडल बनाई है। उन्होंने कहा कि अगर निफ्टी 25,200 के ऊपर टिकता है, तो इसमें नई तेजी की शुरुआत हो सकती है। फिलहाल बाजार समेकन की स्थिति में है, लेकिन गिरावट पर खरीदारी की संभावना बनी हुई है।

Stock Market: ब्रोकरेज फर्मों की नजर में चमका अडानी पोर्ट्स का शेयर, टारगेट प्राइस में की बड़ी बढ़ोतरी

मोतीलाल ओसवाल का नजरिया

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खे़मका ने कहा कि कमजोर अमेरिकी जॉब डेटा के बाद फेड से नरम रुख की उम्मीद है। भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता में सुधार और घरेलू मैक्रो डेटा पॉजिटिव रहने की उम्मीद से निवेशकों में भरोसा बना हुआ है। खे़मका ने यह भी जोड़ा कि नीति निर्धारण की अस्थिरता को देखते हुए निवेशक लंबी अवधि के दृष्टिकोण से निवेश करें।

एशियाई बाजारों का हाल

भारतीय बाजार की चाल एशियाई बाजारों से भी प्रभावित रही।
• जापान का निक्केई 225: +0.88%
• दक्षिण कोरिया का कोस्पी: +0.52%
• ताइवान वेटेड इंडेक्स: -0.33%
• हांगकांग का हैंगसेंग: +0.47%
• सिंगापुर स्ट्रेट्स टाइम्स: -0.03%

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 15 September 2025, 10:24 AM IST