Share Market Alert: रविवार को भी खुलेगा शेयर बाजार! बजट डे पर ट्रेडिंग को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़ें पूरी खबर

यूनियन बजट 2026 इस बार 1 फरवरी को रविवार के दिन पेश किया जाएगा, जिसे देखते हुए शेयर बाजार को लेकर निवेशकों में उत्सुकता बढ़ गई है। स्टॉक एक्सचेंजों ने साफ किया है कि बजट डे पर BSE और NSE खुले रहेंगे और सामान्य समय के अनुसार ही ट्रेडिंग होगी और इसके साथ ही कमोडिटी बाजार में भी स्पेशल सेशन रखा गया है। हालांकि, बजट के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव तेज रहने की आशंका जताई जा रही है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 31 January 2026, 5:04 PM IST

New Delhi: जानकार के अनुसार इस बार यूनियन बजट 1 फरवरी 2026 को रविवार के दिन पेश किया जाएगा, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक संयोग है। 1999 के बाद दूसरी बार बजट रविवार को संसद में रखा जाएगा। आमतौर पर रविवार को शेयर बाजार बंद रहते हैं, ऐसे में निवेशकों के मन में यह सवाल उठना लाजमी था कि क्या बजट वाले दिन ट्रेडिंग होगी या नहीं।

स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा जारी आधिकारिक सर्कुलर के मुताबिक, बजट डे पर भारतीय शेयर बाजार खुले रहेंगे और साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। ट्रेडिंग का समय सामान्य कारोबारी दिनों की तरह ही रहेगा। हालांकि, NSE ने यह स्पष्ट किया है कि इस दिन T+0 सेटलमेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी, क्योंकि इसे सेटलमेंट हॉलिडे के रूप में माना गया है।

इक्विटी और कमोडिटी मार्केट का पूरा टाइम टेबल

Business News: किसानों को ITR फाइल करना क्यों जरूरी है? जानिए इसके फायदे और नियम

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 1 फरवरी को इक्विटी मार्केट में प्री-ओपन सेशन सुबह 09:00 बजे से 09:08 बजे तक रहेगा, इसके बाद सामान्य ट्रेडिंग सेशन सुबह 09:15 बजे शुरू होकर दोपहर 03:30 बजे तक चलेगा। यानी निवेशक और ट्रेडर्स पूरे दिन शेयरों में कारोबार कर सकेंगे।

सिर्फ शेयर बाजार ही नहीं, बल्कि कमोडिटी बाजार भी बजट डे पर खुला रहेगा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) ने भी रविवार को स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन की घोषणा की है। घोषणा करते हुए MCX ने बताया कि सुबह 08:45 बजे से 08:59 बजे तक स्पेशल सेशन होगा, जबकि मुख्य ट्रेडिंग सेशन सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक चलेगा, इसके अलावा क्लाइंट कोड मॉडिफिकेशन सेशन शाम 05:15 बजे तक उपलब्ध रहेगा।

बजट से पहले बाजार का मिजाज और निवेशकों के लिए सलाह

बजट से पहले शेयर बाजार का रुख फिलहाल सतर्क नजर आ रहा है, जनवरी के महीने में अब तक सेंसेक्स और निफ्टी 50 में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में भी बाजार दबाव में दिखाई दिया। आंकड़े बताते हैं कि पिछले 25 वर्षों में 1 फरवरी को पेश हुए बजट के दिन बाजार 16 बार 1 फीसदी से ज्यादा ऊपर-नीचे हुआ है, जिससे बजट डे पर वोलैटिलिटी लगभग तय मानी जाती है।

IND vs PAK U19: भारत-पाकिस्तान मुकाबला, कौन करेगा सेमीफाइनल में जगह पक्की?

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बजट वाले दिन जल्दबाजी में बड़े दांव लगाने से बचना चाहिए। Share.Market (PhonePe Wealth) के एनालिस्ट मयंक जैन के अनुसार, बजट स्पीच से पहले बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है और बाद में अचानक मूवमेंट आ सकता है। ऐसे में पूंजी की सुरक्षा को प्राथमिकता देना जरूरी है।

कुल मिलाकर, 1 फरवरी 2026 को रविवार होने के बावजूद शेयर और कमोडिटी बाजार खुले रहेंगे, यह दिन निवेशकों के लिए मौके भी लाएगा और जोखिम भी, इसलिए सोच-समझकर रणनीति बनाना ही बेहतर होगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 January 2026, 5:04 PM IST