Hindustan Unilever: पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन, शेयर में आया भारी उछाल, जानें कैसे

वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में FMCG क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने मजबूती के संकेत दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.6% बढ़कर 2,732 करोड़ रुपये पहुंचा, वहीं ऑपरेटिंग रेवेन्यू 3.8% की दर से बढ़कर 15,747 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 31 July 2025, 3:09 PM IST
google-preferred

New Delhi: FMCG सेक्टर की अग्रणी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) के परिणाम जारी किए। कंपनी ने इस तिमाही में 2,732 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल की पहली तिमाही के मुकाबले 7.6% अधिक है। यह प्रदर्शन कंपनी की स्थिर मांग और रणनीतिक निवेश का परिणाम माना जा रहा है।

बढ़ा कंपनी का राजस्व और खर्च

तिमाही में ऑपरेटिंग रेवेन्यू भी बढ़कर 15,747 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 15,166 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी का कुल खर्च 5.7% बढ़कर 12,807 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 12,116 करोड़ रुपये था।

सेगमेंट-वाइज प्रदर्शन

हिंदुस्तान यूनिलीवर के विभिन्न व्यवसाय क्षेत्रों ने पहली तिमाही में स्थिर से लेकर मजबूत वृद्धि दर्ज की है। होम केयर सेगमेंट की आमदनी 2% बढ़कर 5,783 करोड़ रुपये रही, जबकि ब्यूटी और वेलबीइंग सेगमेंट ने 4.7% की ग्रोथ के साथ 3,349 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, फूड्स सेगमेंट की आमदनी 4.3% बढ़कर 4,016 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इन आंकड़ों से साफ है कि कंपनी के सभी प्रमुख सेगमेंट्स ने सकारात्मक प्रदर्शन किया है, जो उपभोक्ता मांग में सुधार और मजबूत मार्केटिंग रणनीति का परिणाम है।

मैनेजमेंट की प्रतिक्रिया

HUL के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित जावा ने तिमाही परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “FMCG सेक्टर की मांग स्थिर बनी हुई है, और हाल के समय में उसमें हल्की वृद्धि देखने को मिली है। हमने 5% की अंडरलाइन सेल्स ग्रोथ और 4% वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की है। यह हमारे पोर्टफोलियो की मजबूती और बाजार रणनीति को दर्शाता है।”

EBITDA मार्जिन में गिरावट

हालांकि, कंपनी का EBITDA मार्जिन इस तिमाही में घटकर 22.8% रह गया, जो कि 130 बेसिस पॉइंट की गिरावट है। इसके पीछे का कारण कंपनी ने बिजनेस विस्तार हेतु किए गए निवेश को बताया है।

शेयरों में उछाल

तिमाही परिणामों के बाद बीएसई पर हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 3.50% चढ़कर 2,522 रुपये पर पहुंच गए। निवेशकों ने कंपनी के मुनाफे और ग्रोथ पर भरोसा जताते हुए खरीदारी बढ़ाई।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 July 2025, 3:09 PM IST