

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) 12 अगस्त 2025 को अपने अप्रैल-जून यानी पहली तिमाही के नतीजे जारी करेगी। ये कंपनी देश की बड़ी सरकारी डिफेंस कंपनियों में से एक है और इसका मार्केट वैल्यू हाल ही में करीब 2.97 लाख करोड़ रुपये रहा है। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा और कमाई थोड़ा कम हुआ था, लेकिन पूरे साल के मुकाबले देखें तो HAL ने 10% ज्यादा प्रॉफिट कमाया। हाल ही में शेयरों में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन पिछले 3 साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 311% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। अब सबकी निगाहें इस बार के नतीजों पर हैं।
HAL डिफेंस कंपनी के शेयर पर रहेगी नजर (Img: Internet)
New Delhi: भारत की बड़ी सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) जल्द ही अप्रैल-जून (Q1 FY26) तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया है कि 12 अगस्त 2025, मंगलवार को ये नतीजे घोषित किए जाएंगे। अभी HAL का मार्केट वैल्यू करीब 2.96 लाख करोड़ रुपये है और यह बीएसई 100 इंडेक्स में शामिल है।
HAL की शुरुआत 23 दिसंबर 1940 को हुई थी। इसे वालचंद हीराचंद ने मैसूर सरकार के सहयोग से बेंगलुरु में शुरू किया था। तब इसका नाम हिंदुस्तान एयरक्राफ्ट था। शुरू में इसका मकसद भारत में विमान बनाना था। फिर 1945 में यह सरकार के उद्योग मंत्रालय के अधीन आ गई और 1951 से यह रक्षा मंत्रालय के तहत काम करने लगी। आज HAL देश की सबसे अहम डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मानी जाती है।
अब सभी निवेशकों की नजरें 12 अगस्त को आने वाले Q1 FY26 के नतीजों पर हैं। लोग जानना चाहते हैं कि क्या HAL पिछली तिमाही की गिरावट से उबर पाएगी और फिर से तेजी दिखा पाएगी या नहीं।