हिंदी
सोने और चांदी की कीमतों में नए साल की शुरुआत के साथ ही तेजी देखने को मिल रही है। एक सप्ताह में सोना 760 रुपये और चांदी 3100 रुपये महंगी हो गई है। दिल्ली समेत प्रमुख शहरों में गोल्ड नए ऊंचे स्तर पर है।अंतरराष्ट्रीय बाजार और वैश्विक आपूर्ति का असर कीमतों पर साफ नजर आ रहा है।
सोने चांदी के दाम बढ़े (Img: Google)
New Delhi: देश में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। बीते एक सप्ताह के दौरान सोने के भाव में मजबूती बनी रही, जबकि चांदी की कीमतों में भी जोरदार उछाल दर्ज किया गया। 24 कैरेट सोना जहां एक हफ्ते में 750 रुपये महंगा हुआ, वहीं 22 कैरेट गोल्ड के दाम 760 रुपये बढ़े हैं। निवेशकों और ज्वेलरी खरीदारों के लिए यह बढ़ोतरी खास मायने रखती है।
4 जनवरी 2026 को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,35,970 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 22 कैरेट गोल्ड 1,24,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,35,820 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,24,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है।
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े महानगरों में सोने के दाम लगभग समान बने हुए हैं। इन शहरों में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 1,24,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 1,35,820 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। पुणे और बेंगलुरु में भी यही रेट देखने को मिल रहे हैं।
Gold Price Today: सोने ने पकड़ी रफ्तार, चांदी की चमक फीकी; जानिए आज के नए रेट
इसके अलावा, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोने का भाव 1,35,970 रुपये और 22 कैरेट का भाव 1,24,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं अहमदाबाद और भोपाल में सोने की कीमतों में थोड़ा अंतर देखने को मिला, जहां 24 कैरेट गोल्ड 1,35,870 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है।
सिर्फ सोना ही नहीं, बल्कि चांदी की कीमतों में भी साप्ताहिक आधार पर तेजी दर्ज की गई है। बीते एक सप्ताह में चांदी के भाव 3,100 रुपये बढ़े हैं। 4 जनवरी को चांदी 2,41,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। साल 2026 की शुरुआत में ही चांदी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न देना शुरू कर दिया है।
Gold Price Today: क्या आपकी जेब संभाल पाएगी सोने-चांदी के बढ़ते दाम? जानिए बदलाव का संकेत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 4,392.94 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया है। वहीं चांदी का भाव 74.52 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार, चीन द्वारा चांदी के निर्यात पर नए नियंत्रण लगाने से वैश्विक आपूर्ति प्रभावित हो सकती है, जिससे कीमतों में आगे भी मजबूती बनी रह सकती है। 2025 में सोने ने 73 प्रतिशत से अधिक की तेजी दिखाई थी और 2026 में भी इसके मजबूत रहने की उम्मीद जताई जा रही है।