Gold Price: सोने और चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड: जानिए अपने शहर का ताजा भाव

सोने और चांदी की कीमतों में फिर तेजी आई है। दिल्ली में 24 कैरट सोना 1,33,360 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 2,04,100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। वैश्विक मांग और मुद्रा प्रभाव के कारण कीमतें लगातार उतार-चढ़ाव दिखा रही हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 14 December 2025, 12:17 PM IST
google-preferred

New Delhi: सोने और चांदी की कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिली है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, शुक्रवार शाम बाजार बंद होने तक सोने की कीमत 132,710 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,95,180 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। चूंकि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहते हैं, इसलिए इन दोनों दिनों के लिए यह दर मान्य रहेगी।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरट सोना 1,33,600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,99,500 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 4,338.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

24, 22 और 18 कैरट सोने के दाम

आज दिल्ली में 24 कैरट सोना 1,33,360 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरट 1,22,260 रुपये, और 18 कैरट 1,00,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। कोलकाता और मुंबई में क्रमशः 24 कैरट सोना 1,33,210 रुपये, 22 कैरट 1,22,110 रुपये और 18 कैरट 99,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर, गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में उछाल; जानें ताजा रेट

पटना में 24 कैरट सोना 1,33,260 रुपये, 22 कैरट 1,22,160 रुपये, 18 कैरट 99,960 रुपये तक पहुंचा। चंडीगढ़, लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव, जयपुर, लुधियाना, मेरठ, कानपुर और अयोध्या में 24 कैरट सोना 1,33,360 रुपये, 22 कैरट 1,22,260 रुपये और 18 कैरट 1,00,060 रुपये के आसपास है।

अहमदाबाद, इंदौर और सूरत में क्रमशः 24 कैरट सोना 1,33,260 रुपये, 22 कैरट 1,22,160 रुपये, और 18 कैरट 99,960 रुपये प्रति 10 ग्राम है। पुणे, नागपुर, बैंगलोर, गुवाहाटी, भुवनेश्वर और केरल में 24 कैरट सोना 1,33,210 रुपये, 22 कैरट 1,22,110 रुपये, और 18 कैरट 99,910 रुपये पर स्थिर है।

24 कैरट सोना 1,33,360 तक (Img- Internet)

Silver Rate Today 14 December: शहरवार ताजा भाव

चांदी की कीमतों में भी तेजी जारी है। दिल्ली, पटना, सूरत, गाजियाबाद, अहमदाबाद, गुवाहाटी, मुंबई, कानपुर, नागपुर, बैंगलोर, जयपुर, मेरठ, चंडीगढ़, रायपुर, कोलकाता, अयोध्या और नोएडा में चांदी 2,04,100 रुपये प्रति किलो पर है। लुधियाना और इंदौर में क्रमशः 2,01,200 रुपये प्रति किलो है। चेन्नई में चांदी 2,16,100 रुपये, भुवनेश्वर और केरल में 2,15,100 रुपये और हैदराबाद में भी 2,15,100 रुपये प्रति किलो है।

कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण

सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव कई कारणों से प्रभावित होते हैं। इसमें वैश्विक सोने की मांग, विभिन्न देशों की मुद्राओं का मूल्य, अंतरराष्ट्रीय बाजार और ब्याज दरों का प्रमुख योगदान होता है।

Gold Price Today: सोना खरीदारों के लिए बड़ी खबर, गोल्ड प्राइस टूटे; जानिये कहां क्या है रेट

लेटेस्ट रेट कैसे देखें ?

ध्यान रखें कि IBJA सरकारी छुट्टियों और सप्ताहांत (शनिवार, रविवार) को रेट जारी नहीं करता। आप अपने मोबाइल पर भी सोने का रिटेल प्राइस देख सकते हैं। इसके लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल देने पर तुरंत SMS के जरिए ताजा कीमत की जानकारी मिल जाएगी।

Location : 
  • News Delhi

Published : 
  • 14 December 2025, 12:17 PM IST