New Delhi: सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती का रुख देखने को मिला। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में जोरदार खरीदारी, विदेशी निवेश में बढ़ोतरी और वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।
सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी में भी बड़ी बढ़त
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 704.37 अंकों की छलांग लगाकर 84,656.56 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 216.35 अंकों की बढ़त के साथ 25,926.20 पर कारोबार करता दिखा। निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी और बेहतर तिमाही नतीजों ने बाजार को बल दिया।
Share Market: शेयर मार्केट में शुरुआत धीमी, लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर पकड़ी तेजी
रिलायंस और एचडीएफसी बैंक में शानदार प्रदर्शन
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखी गई। कंपनी ने सितंबर तिमाही में 9.6% की सालाना शुद्ध लाभ वृद्धि दर्ज की, जो खुदरा और टेलीकॉम कारोबार में बेहतर प्रदर्शन और ओएमसी सेगमेंट में सुधार का नतीजा है।
एचडीएफसी बैंक ने भी निवेशकों को निराश नहीं किया। बैंक का समेकित शुद्ध लाभ 10% बढ़कर 19,610.67 करोड़ रुपये पहुंच गया, जिससे इसके शेयरों में 1.54% की मजबूती देखी गई। एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस और बजाज फिनसर्व जैसे अन्य शेयरों में भी बढ़त रही। हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
शेयर मार्केट में बड़ा धमाका! LG Electronics ला रहा है 15,000 करोड़ का IPO, क्या करें निवेशक?
वैश्विक बाजारों से भी मिला समर्थन
एशियाई शेयर बाजारों में भी तेजी का रुख देखा गया। जापान का निक्केई, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स बढ़त में रहे। अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को सकारात्मक बंद हुए थे, जिससे वैश्विक निवेश धारणा में सुधार आया है।
रुपये में सुधार, डॉलर के मुकाबले 14 पैसे मजबूत
विदेशी पूंजी प्रवाह और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपये को सहारा मिला। शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 14 पैसे मजबूत होकर 87.88 पर पहुंच गया, जो एक महीने का उच्चतम स्तर है। शुक्रवार को रुपया 88.02 पर बंद हुआ था।
विशेषज्ञों की राय
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, “डीआईआई की लगातार मजबूत खरीद, एफआईआई की हल्की खरीदारी और त्योहारी सीजन में ऑटो और उपभोक्ता वस्तुओं की बिक्री में तेजी ने बाजार को समर्थन दिया है। दूसरी तिमाही के सकारात्मक नतीजे, खासकर एचडीएफसी बैंक और रिलायंस के, बाजार को नई ऊंचाई की ओर ले जा सकते हैं।”
महराजगंज में 82 लाख की ठगी! शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर इस कंपनी का संचालक फरार, मुकदमा दर्ज
घरेलू और वैश्विक दोनों ही कारकों ने सोमवार को शेयर बाजार में तेजी का माहौल बनाया। मजबूत तिमाही नतीजे, एफआईआई और डीआईआई की खरीदारी, वैश्विक समर्थन और रुपये में मजबूती — सभी ने मिलकर निवेशकों के भरोसे को नई ऊर्जा दी है।