हिंदी
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयरों में शुक्रवार को भले ही हल्की सुस्ती देखने को मिली हो, लेकिन सोमवार को यह स्टॉक निवेशकों के लिए खास फोकस में रहने वाला है।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स
नई दिल्ली: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयरों में शुक्रवार को भले ही हल्की सुस्ती देखने को मिली हो, लेकिन सोमवार को यह स्टॉक निवेशकों के लिए खास फोकस में रहने वाला है। इसकी सबसे बड़ी वजह है अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर से BHEL को मिला ₹6500 करोड़ का भारी-भरकम ऑर्डर, जिसकी आधिकारिक घोषणा खुद कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में की है।
BHEL ने बताया कि उसे अडानी पावर से 800 मेगावाट की छह थर्मल इकाइयों के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है। इस बड़े प्रोजेक्ट में मुख्य उपकरणों की आपूर्ति, सहायक उपकरणों के साथ स्टीम टर्बाइन जनरेटर, और उनके निर्माण व कमीशनिंग का पर्यवेक्षण शामिल है। कंपनी के मुताबिक यह ऑर्डर GST को छोड़कर लगभग ₹6500 करोड़ का है।
इस ताजा डील के साथ BHEL की प्रोजेक्ट पाइपलाइन में और मजबूती आई है। वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में कंपनी की ऑर्डर बुक अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है। अप्रैल महीने में ही BHEL ने ₹92,534 करोड़ के ऑर्डर्स हासिल किए। FY25 में कंपनी का कुल राजस्व 19% की वार्षिक वृद्धि के साथ ₹27,350 करोड़ रहा।
पावर सेक्टर से BHEL को ₹81,349 करोड़ के ऑर्डर्स मिले हैं, जबकि इंडस्ट्रियल सेक्टर में यह आंकड़ा ₹11,185 करोड़ रहा। इससे साफ है कि कंपनी को सार्वजनिक व निजी दोनों क्षेत्रों से मजबूत समर्थन मिल रहा है।
BHEL लंबे समय से एक भरोसेमंद मल्टीबैगर स्टॉक रहा है। दो साल में इसने 213%, तीन वर्षों में 475% और पांच साल में 616% का रिटर्न दिया है। हालांकि बीते एक साल में इसमें 11% की गिरावट देखी गई, लेकिन 2025 में अब तक इसमें 13% का उछाल दर्ज हुआ है। पिछले तीन महीनों में यह शेयर 23% चढ़ा है, जबकि एक महीने में 1.4% की बढ़त देखने को मिली है। BHEL के पास अब एक मज़बूत ऑर्डर बुक है, और अडानी पावर जैसी निजी कंपनी से मिला यह नया ऑर्डर, कंपनी के फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट्स को और भी मज़बूती प्रदान करता है।
नोएडा-गाजियाबाद के दोस्त बने इंटरनेशनल ठग, चंद महीनों में ठगे 4.50 करोड़ रुपये, जानें कैसे हुआ खुलासा