

अडानी समूह की कंपनी अडानी टोटल गैस के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार, 27 जून को कंपनी के शेयर बीएसई पर 7.48% की उछाल के साथ ₹694 तक पहुंच गए।
अंबानी-अडानी की डील के बाद शेयर बाजार में हलचल
नई दिल्ली: अडानी समूह की कंपनी अडानी टोटल गैस के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार, 27 जून को कंपनी के शेयर बीएसई पर 7.48% की उछाल के साथ ₹694 तक पहुंच गए। यह लगातार पांचवां दिन है जब इस शेयर में मजबूती दर्ज की गई है। बीते पांच कारोबारी सत्रों में इस शेयर ने कुल मिलाकर 12.5% का शानदार रिटर्न दिया है।
इस बढ़त के पीछे सबसे बड़ी वजह 25 जून को आई एक अहम खबर है, जिसमें अडानी टोटल गैस ने जियो-बीपी (रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड का ब्रांड) के साथ रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया। इस समझौते के तहत: अडानी टोटल गैस के चुनिंदा आउटलेट्स पर जियो-बीपी का पेट्रोल और डीजल उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, जियो-बीपी के कुछ पेट्रोल पंपों पर अडानी टोटल गैस की CNG डिस्पेंसिंग यूनिट्स लगाई जाएंगी। दोनों कंपनियां अपने-अपने भौगोलिक क्षेत्रों में इस सुविधा का विस्तार करेंगी।यह सहयोग दो बड़ी कंपनियों – अडानी समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज – के ज्वाइंट वेंचर्स के बीच है। इससे मार्केट में एक सकारात्मक माहौल बन गया है और निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।
27 जून को ट्रेडिंग वॉल्यूम भी जबरदस्त रहा – लगभग 97 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जो एक हफ्ते के औसत (21 लाख) और एक महीने के औसत (14 लाख) से कहीं ज्यादा है।
लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड अंशुल जैन के मुताबिक, शेयर बीते 104 दिनों से "कप एंड हैंडल" पैटर्न बना रहा था। आज की भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम इस बात की पुष्टि करती है कि बड़े संस्थागत निवेशक इसमें रुचि दिखा रहे हैं। ₹710 के ऊपर टिकाव आने पर शेयर ₹781 तक पहुंच सकता है।
हालांकि YTD आधार पर यह शेयर अभी भी 9% नीचे है, लेकिन पिछले 5 वर्षों में इसने 313% का रिटर्न दिया है – यानी यह लंबी अवधि के निवेशकों के लिए एक मल्टीबैगर साबित हुआ है। दोपहर 12:35 बजे तक यह शेयर ₹680.55 पर 5.40% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था।
Bahraich News: अधोमानक व अनफिट स्कूल वाहनों के संचालन पर दर्ज होगा केस, जानें पूरा मामला
UP Crime: प्रतापगढ़ में मारपीट और लूट, नकदी व जेवरात संग फरार आरोपियों को सिखाया गया ये सबक
No related posts found.