

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 21 काबिल आईपीएस अधिकारियों की एक खास सूची जारी की है। इन अफसरों को खास काम सौंपा गया है।
यूपी के काबिल आईपीएस अफसरों को मिला स्पेशल टास्क (सोर्स- इंटरनेट)
Lucknow: उत्तर सरकार ने राज्य के आईपीएस अफसरों (IPS Officers) की एक खास सूची जारी की है। इस सूची में राज्य के अव्वल और सीनियर 21 आईपीएस अफसरों के नाम शामिल है। इन सभी अफसरों को राज्य की कानून-व्यवस्था संबंधी प्राथमिकताओं के लिये तैयार किये जाने वाले व्यवहारिक रोडमैप को बनाने का जिम्मा सौंपा गया है।
पुलिस महानिदेश की ओर से जारी की गई इन 21 आईपीएस अधिकारियों को एक टीम के रूप में गठित करके उनको स्पेशल टास्क दिया गया है। अधिकारियों की इस टीम को दो भागों में बांटा गया है, इस टीम में एक अफसर को पुलिस मुख्यालय में अधिकारी तो दूसरे को अलग-अलग जोन में फील्ड अफसर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
फील्ड और मुख्यालय के अधिकारी आपस में समन्वय करके संबंधित क्षेत्र का व्यवहारिक रोडमैप तैयार करेंगे और कानून-व्यवस्था समेत राज्य की पुलिसिंग को विभिन्न मोर्चों पर मजबूत बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
दो टीमों में शामिल इन 21 अफसरों को कुल 11 तरह के प्राथमिकता वाले कार्य सौंपे गये हैं, जिसमें अपराध व अपराधियों के खिलाफ जीरो टोलरेंस, महिला अपराध पर लगाम, साइबर क्राइम, पुलिस कल्याण, पुलिस प्रशिक्षण जैसे कई अहम बिंदु हैं।
कार्य प्राथमिकता के साथ मुख्यालय और फील्ड अधिकारी के नाम एवं पद
1 अपराध/अपराधियों के खिलाफ जीरो सहिष्णुता की नीति: ए.के. भारद्वाज, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध, लखनऊ और प्रीतिंद्र मोहन, अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी, वाराणसी जोन।
2 महिलाओं का सशक्तिकरण और सुरक्षा/संरक्षण: श्रीमती पद्मजा चौहान, अपर पुलिस महानिदेशक, वीमेन पावर लाइन, लखनऊ और श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ, अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन, आगरा।
3 साइबर अपराध का मुकाबला: विनोद कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम, लखनऊ और लक्ष्मी सिंह, पुलिस आयुक्त, नोएडा।
4 कानून और व्यवस्था बनाए रखना दंगों पर नियंत्रण: अजीत कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, लखनऊ और आनंद सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर
5 बेहतर पुलिस सेवाएं: नवीन अरोरा, अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवाएं लखनऊ और प्रीतिंद्र मोहन, अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ।
6 पुलिस कल्याण: अरुण के. भारद्वाज, अपर पुलिस महानिदेशक, भवन एवं कल्याण, पुलिस मुख्यालय, लखनऊ और दीपक कुमार, पुलिस आयुक्त, आगरा।
7 प्रतिमा और विशिष्टता का उपयोग: चंचल कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, स्थापना, लखनऊ और अमरेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस आयुक्त, लखनऊ।
8 प्रौद्योगिकी और एआई की विभिन्न प्राथमिकताओं व पुलिसिंग में प्रयोग: नवीन अरोरा, अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवाएं, लखनऊ और अखिल कुमार, पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर।
9 प्रशिक्षण: राजीव सबरवाल, अपर पुलिस महानिदेशक, डॉ बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद और संजीव गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन, प्रयागराज।
10 यातायात व्यवस्था: के सत्य नारायण, अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात, लखनऊ और मोहिता अवस्थी, पुलिस आयुक्त, वाराणसी।
11 जनशिकायत का निवारण: रवीन्द्र गौन, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली।