आगरा पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, तीन डीसीपी के कार्यक्षेत्र बदले; पढ़ें पूरी खबर

आगरा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। सैयद अली बने डीसीपी सिटी, अभिषेक अग्रवाल को मिली डीसीपी पूर्वी की जिम्मेदारी और सोनम कुमार संभालेंगे ट्रैफिक विभाग। बदलाव का उद्देश्य कानून व्यवस्था और ट्रैफिक प्रणाली को मजबूत करना है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 26 October 2025, 2:16 PM IST
google-preferred

Agra: ताजनगरी आगरा में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। इस फेरबदल के तहत तीन प्रमुख पदों डीसीपी सिटी, डीसीपी पूर्वी और डीसीपी ट्रैफिक पर तैनात अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है।

डीसीपी सिटी बने सैयद अली अब्बास

फेरबदल में सबसे अहम बदलाव डीसीपी सिटी के पद पर हुआ है। सैयद अली अब्बास (Syed Ali Abbas), जो अब तक डीसीपी पूर्वी के रूप में कार्यरत थे, को आगरा का नया डीसीपी सिटी बनाया गया है। अली अब्बास अपने अनुशासन, संवेदनशील मामलों में तत्पर कार्रवाई और जनता से जुड़ाव के लिए जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में पूर्वी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार देखा गया था।

‘बकलावा के लिए दुबई, कॉफी के लिए आगरा’: तान्या मित्तल के बयान पर बढ़ा विवाद, शिकायत दर्ज

अभिषेक अग्रवाल को मिली डीसीपी पूर्वी की कमान

वहीं अभिषेक अग्रवाल (Abhishek Agarwal), जो अब तक डीसीपी ट्रैफिक के रूप में कार्य कर रहे थे, को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब वे डीसीपी पूर्वी (DCP East) के पद पर कार्यभार संभालेंगे। पूर्वी क्षेत्र में पुलिसिंग की चुनौतियाँ अलग तरह की हैं। यहां तेजी से बढ़ते शहरीकरण, औद्योगिक इलाकों और सीमावर्ती क्षेत्रों के कारण अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखना जटिल होता है।

सोनम कुमार बने डीसीपी ट्रैफिक

तीसरा बड़ा बदलाव सोनम कुमार (Sonam Kumar) की नियुक्ति के रूप में हुआ है। पहले वे डीसीपी सिटी के रूप में कार्यरत थे, लेकिन अब उन्हें डीसीपी ट्रैफिक (DCP Traffic) की जिम्मेदारी दी गई है। आगरा का ट्रैफिक हमेशा से एक बड़ी चुनौती रहा है। खासकर ताजमहल और अन्य ऐतिहासिक स्थलों के आसपास, जहां देश-विदेश से हजारों पर्यटक रोजाना पहुंचते हैं।

आगरा, मथुरा, कानपुर देहात समेत यूपी के 9 सूचना अधिकारियों को अन्य जिलों का भी प्रभार, देखिये संबद्ध अफसरों की सूची

कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान

आगरा जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र में कानून व्यवस्था हमेशा से प्रशासन के लिए प्राथमिकता रही है। पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद से लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि पुलिसिंग अधिक जन-केंद्रित (People-Oriented) और तकनीक-समर्थित (Tech-Enabled) हो। नए डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे पुरानी आबादी और संवेदनशील इलाकों में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग को और मजबूत करें।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 26 October 2025, 2:16 PM IST