

आईएएस आईपीएस की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फ्रॉड करने वाले चार अभियुक्त रायबरेली से गिरफ्तार हुए हैं। साइबर थाना पुलिस ने चार अभिक्रियतों को गिरफ्तार करते हुए उन्हें न्याय हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Raebareli: रायबरेली पुलिस ने 4 ऐसे शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो की आईएएस आईपीएस में अन्य अधिकारियों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर के लोगों से पैसा ऐंठने का काम करते थे। साइबर थाना पुलिस ने चार अभिक्रियतों को गिरफ्तार करते हुए उन्हें न्याय हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस गिरोह के तीन सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। पकड़े गए चारों अभियुक्त राजस्थान के रहने वाले हैं जिनका नाम ललित साहिल, जल सिंह, साहिल है। इनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। यह अभियुक्त फेक आईडी बनाकर के लोगों से ठगी का काम किया करते थे।
सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउण्ट बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 लोगो को पकड़ा गया है। थाना साइबर क्राइम व एसोजी सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वाले अभियुक्तगण को 2 अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
बीती 3 जुलाई को इनके 3 साथियों को रायबरेली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों द्वारा पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉ० यशवीर सिंह की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से ठगी करने का प्रयास किया गया था तथा अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा पूर्व में पुलिस महानिरीक्षक जम्मू-कश्मीर की भी फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ठगी की गई थी।
अभियुक्तों द्वारा बड़ी रैंक के अधिकारियों व अच्छे रसूखदार व्यक्तियों की सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर फर्जी आईडी बनाकर उनके जानने वालों से चैट करके झांसे में लेकर किसी न किसी बहाने से पैसे की डिमाण्ड करते है तथा पैसा ट्रांसफर कराकर एटीएम से निकाल लेते है। उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा लोगों की फर्जी आईडी बनाकर व उनके जानने वालो से लगातार साइबर फ्रॉड किया जा रहा था, इसी क्रम में थाना साइवर क्राइम रायबरेली में अभियोग पंजीकृत कर उपरोक्त लोगों को गिरफ्तार किया गया।