

प्रधानमंत्री कार्यालय में मंगलवार को दो आईएएस अफसरों को अपर सचिव के पद पर नियुक्ति मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
IAS आशीष वच्छानी और एमएस श्रीकर PMO में अपर सचिव नियुक्त
नई दिल्ली: सरकार ने मंगलवार को केंद्रीय ब्यूरोक्रेसी में कुछ नये अफसरों की तैनाती की है। प्रधानमंत्री कार्यालय में दो आईएएस अफसरों को अपर सचिव के पद पर नियुक्ति मिली है। इसके साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को भी दो नये एमडी मिले हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आईएएस अधिकारी आशीष वच्छानी और एम एस श्रीकर को प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
पीएमओ में इस ताजा नियुक्ति से पहले आशीष वच्छानी आर्थिक मामलों के विभाग में तैनात थे, जबकि एस एस श्रीकर कैबिनेट सचिवालय में थे।
आईएएस आशीष वछानी
आशीष वछानी तमिलनाडु कैडर के 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनको आर्थिक मुद्दों का गहन ज्ञान और अनुभव है। उनको देश के आर्थिक नीति निर्धारण में सक्रिय योगदानकर्ता के तौर पर देखा जाता है। वे अपने कार्यकाल के दौरान आर्थिक मामलों से जुड़े प्रमुख पदों पर भी रहे। आर्थिक मामलों में उनकी मजबूत पकड़ के कारण माना जा रहा है कि उनको पीएमओ में तैनाती दी गई।
आईएएस एमएस श्रीकर
एमएस श्रीकर 1999 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। एमएस श्रीकर ने अब तक के अपने करियर में कई प्रशासनिक विभागों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। उन्हें प्रशासन का व्यापक अनुभव है।
एलआईसी को मिले दो एमडी
इसके साथ ही दिनेश पंत और रत्नाकर पटनायक को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने एलआईसी के प्रबंध निदेशक पद के लिए दिनेश पंत और रत्नाकर पटनायक की सिफारिश की थी, जिसे मंजूरी दे दी गई।
दिनेश पंत इससे पहले एलआईसी में एक्चुअरी और कार्यकारी निदेशक (एक्चुरियल) रहे हैं जबकि रत्नाकर पटनायक कार्यकारी निदेशक और मुख्य निवेश अधिकारी की जिम्मेदारी संभालते रहे हैं।
एलआईसी यानि भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है, जो भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है। एलआईसी देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है, जो आम उपभोक्ताओं के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जीवन बीमा के अलावा स्वास्थ्य बीमा और वित्तीय निवेश सहित विभिन्न बीमा उत्पादों से जुड़ी तमात तरह की सेवाएं प्रदान और पेश करता है।
उम्मीद की जा रही है कि दिनेश पंत और रत्नाकर पटनायक के एमडी बनने से एलआईसी को और मजबूती मिलेगी।