

हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की संदिग्ध आत्महत्या मामले में न्याय संघर्ष मोर्चा ने रविवार को 31 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। चंडीगढ़ के सेक्टर-20 स्थित गुरु रविदास भवन में महापंचायत आयोजित की गई, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार ने की आत्महत्या
हरियाणा/नई दिल्ली। हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की संदिग्ध आत्महत्या मामले में न्याय संघर्ष मोर्चा ने रविवार को 31 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। चंडीगढ़ के सेक्टर-20 स्थित गुरु रविदास भवन में महापंचायत आयोजित की गई, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। संघर्ष समिति ने हरियाणा के डीजीपी शत्रूजीत कपूर को तत्काल पद से हटाने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ ही मामले की जांच हरियाणा हाईकोर्ट के जज से कराने की भी मांग की गई है।
महापंचायत में यह निर्णय लिया गया कि यदि सरकार 48 घंटे के भीतर डीजीपी को पद से नहीं हटाती है, तो आंदोलन तेज किया जाएगा। आंदोलन में शहर की सफाई व्यवस्था बाधित करने समेत कई प्रकार के विरोध प्रदर्शन शामिल होंगे। हालांकि महापंचायत के बाद आयोजकों ने शांति बनाए रखने और घर लौटने की अपील की। लेकिन कुछ कार्यकर्ताओं ने निजी तौर पर सड़क पर नारेबाजी भी की, जिन्हें पुलिस ने रोक दिया।
हरियाणा IPS सुसाइड केस में बड़ा अपडेट, महापंचायत में हंगामा; कई सवाल अब भी अनसुलझे
महापंचायत में कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद राजकुमार सैनी के “वाल्मीकि ब्राह्मण थे” वाले विवादित बयान के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। लोगों ने जोरदार विरोध किया, लेकिन आयोजकों की मर्यादा बनाए रखने की अपील के बाद स्थिति काबू में आ गई।
संघर्ष समिति के सदस्य गुरमिल ने साफ कहा कि अभी तक परिवार और सरकार के बीच किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बनी है। परिवार की मुख्य मांग है कि डीजीपी शत्रूजीत कपूर और रोहतक के एसपी को गिरफ्तार किया जाए। वहीं, आगे की कार्रवाई परिवार की सहमति के बाद ही तय होगी।
हरियाणा IPS सुसाइड केस में एक्शन, रोहतक SP नरेंद्र बिजारनिया हटाए गए; जानें पूरा अपडेट
न्याय संघर्ष मोर्चा द्वारा गठित कमेटी में चौधरी लहरी सिंह, राजेश कालिया, ओपी चोपड़ा, अमित खेरवाल, बृज पाल, रवि गौतम, मुकेश कुमार, प्रो. जय नारायण, गुरमिल सिंह, त्रिलोक चंद, रेशम सिंह, जय भगवान राठी, प्रवीन टांक, सुरेश बेनीवाल, रवि कुंडली, सुरेंसिंह खुडडा, समदेश वैद, गौतम भोरिया, दिनेश वाल्मीकि, एडवोकेट कृती, सुनील बागड़ी, राज कपूर अहलावत, कृष्ण कुमार, करमवीर वौध, डॉ. रीतू समेत कई अन्य प्रमुख सदस्य शामिल हैं।
पूर्व IPS अधिकारी पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी कुमार की सेक्टर-11 स्थित कोठी में सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस दौरान गृह विभाग की सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा और अन्य अफसर भी मौजूद थे। लगभग तीन घंटे चली बैठक के बाद अमनीत पी कुमार अपने भाई के साथ सेक्टर-24 सरकारी आवास लौट गईं। सरकार और पुलिस परिवार की सहमति के लिए प्रयासरत हैं।
संघर्ष समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि पूरन कुमार की बेटी को हरियाणा सरकार की ओर से DSP पद देने या किसी अन्य पद पर नियुक्त करने की किसी भी तरह की योजना नहीं है। यह केवल भ्रम फैलाने वाली अफवाहें हैं, जिन्हें सरकार द्वारा प्रचारित किया जा रहा है।
IPS पूरन सुसाइड केस ने हरियाणा सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, सीएम नायब सैनी की बढ़ी मुश्किलें
जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को अमनीत पी कुमार के सरकारी आवास पहुंचे और दिवंगत IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट कीं।