JDU नेता के भाई-भाभी और भतीजी की रहस्यमय मौत, पढ़ें बिहार की सनसनीखेज वारदात

बिहार के पूर्णिया जिले के के. हाट थाना क्षेत्र स्थित यूरोपियन कॉलोनी में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों में पूर्व बसपा प्रत्याशी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से जुड़े नेता नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी कंचन माला सिंह और बेटी तनु प्रिया शामिल हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 5 November 2025, 5:43 PM IST
google-preferred

Purnea: जिले के के. हाट थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी स्टेडियम स्थित यूरोपियन कॉलोनी में मंगलवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक घर से तीन लोगों की लाश बरामद हुई। मृतकों की पहचान पूर्व बसपा प्रत्याशी और रालोसपा (अब RLM) नेता नवीन कुशवाहा (52 वर्ष), उनकी पत्नी कंचन माला सिंह (48 वर्ष) और बेटी तनु प्रिया (23 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है।

क्या है पूरा मामला

मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने घर के अंदर कोई हलचल न देखी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो भीतर तीनों के शव पड़े मिले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

हरियाणा में हैवानियत: पहले पति की ली जान फिर शव के पास बैठ कर किया ये घिनौना काम, पढ़ें पूरी खबर

नवीन कुशवाहा कौन थे?

मृतक नवीन कुशवाहा का राजनीतिक जीवन भी काफी सक्रिय रहा है। वे 2009 में बसपा से लोकसभा चुनाव लड़ चुके थे और 2010 में धमदाहा विधानसभा सीट से उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा (अब RLM) के टिकट पर प्रत्याशी रहे थे। उनके छोटे भाई निरंजन कुशवाहा जदयू के नेता हैं।

अस्पताल में मृत घोषित

पुलिस के अनुसार तीनों को गंभीर हालत में तुरंत लाइन बाजार स्थित गैलेक्सी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच, घटना की खबर फैलते ही अस्पताल और मृतक के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

ICC ने किस बात की दी शुभमन गिल को सजा? बाबर आजम को भी लगा झटका, जानें क्या है रोहित शर्मा का हाल?

पुलिस ने जांच शुरू की

घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ ज्योति शंकर, थानाध्यक्ष उदय कुमार, खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार और फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी प्रभारी राजनंदनी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कई दिग्गज नेता पहुंचे अस्पताल

मामले की गंभीरता को देखते हुए कई राजनीतिक नेता भी अस्पताल पहुंचे। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह, सदर विधायक विजय खेमका, पूर्व मंत्री बीमा भारती और अन्य नेताओं ने परिजनों से मुलाकात की।

हाई लेवल जांच की मांग

सांसद पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “पहली नजर में यह मामला स्वाभाविक नहीं लगता। न गोली का निशान है, न जहर का सेवन और न ही आत्महत्या के कोई संकेत हैं। यह पूरी तरह संदिग्ध मामला है और इसकी हाई लेवल जांच होनी चाहिए।”

मृतक के छोटे भाई निरंजन कुशवाहा का अलग दावा

वहीं, मृतक के छोटे भाई निरंजन कुशवाहा ने एक अलग दावा किया है। उनके अनुसार, “मेरी भतीजी तनु प्रिया सीढ़ी से गिर गई थी। उसे बचाने के लिए मेरे भाई नवीन भी दौड़े और गिर पड़े। दोनों को गिरते देख भाभी कंचन माला भी बेहोश होकर गिर पड़ीं। अस्पताल ले जाने के दौरान तीनों की मौत हो गई।”

तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हालांकि पुलिस ने कहा है कि इस घटना की जांच सभी बिंदुओं पर की जा रही है। के. हाट थाना पुलिस ने बताया कि फिलहाल तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 5 November 2025, 5:43 PM IST