Crime in kishanganj: किशनगंज पुलिस थाने में सुरक्षा का चूक, 12 पुलिसकर्मी निलंबित, आरोपी फरार

बिहार के किशनगंज में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 April 2025, 9:21 AM IST
google-preferred

किशनगंज: बिहार के किशनगंज से एक लापरवाही की खबर सामने आ रही है। यह पूरा मामला बहादुरगंज थाना क्षेत्र का है। जहां बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी थाना परिसर से फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और इस घटना को लेकर एसपी सागर कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का फैसला किया।

थाने में सुरक्षा प्रबंध गड़बड़ाया

आरोपी को थाने के भीतर बिना किसी सुरक्षा प्रबंध के रखा गया । थाने की लापरवाही के चलते आरोपी मौका देखते ही फरार हो गया। जिसमें एसपी ने इस घटना को गंभीरता से देखते हुए तुरंत संज्ञान लिया। वहीं, संबंधिक पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन भी लिया गया। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में 5 अवर निरीक्षक, 2 सिपाही और 5 चोकीदार शामिल है, जिन्हें अनुशासनहीनता और कर्तव्यहीनता के लिए जिम्मेदार ठहराया गया।

किन निलंबित अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है।

निलंबित अधिकारियों की सूची में रामबाबू चौधरी, अंजनी तिवारी, जिक्रुल्लाह, सूरज कुमार, और सावित्री कुमारी जैसे अपर निरीक्षक शामिल है। इसके बाद सिपाही जितेंन्द्र झा और सिरेन्द्र कुमार सुमन को भी लापरवाही के कारण निलंबित किया गया। चौकीदारों में अपर्ण कुमार,अशोक लाल, पांडव लाल, विष्णु प्रसाद और सुखदेव पर भी कार्रवाई की गई है

अधिकारियों पर गिरी गाज

आरोपी थाना क्षेत्र में दो चोरी के बाइक और छह अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार करने के बाद चोरों को थाना परिसर में रखा गया। जहां थानाअध्यक्ष की अनुपस्थिति में एक आरोपी पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला। इस घटना में न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है, बल्कि यह भी दिखाता है कि पुलिस प्रशाशन अपनी जिम्मेदारियों को कैसे गंभीरता से नही ले रहा है।

एसपी ने घटना से जुड़े क्या जानकारी दी

एसपी सागर कुमार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी है कि एस लापरवाही  भविष्य मनें बर्दाश नही किया जाएगा। इस प्रकार के अनुशासन मुक्त कदम उठाने से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस सुरक्षा को लेकर एक्टिव है।

Location : 
  • Kishanganj, Bihar

Published : 
  • 21 April 2025, 9:21 AM IST