

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी (बिहार) के एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पूर्वी चंपारण और संपूर्ण बिहार के लिए कई अहम विकास परियोजनाओं की घोषणा की। इन योजनाओं में जैविक कृषि हब, केंद्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान, युवा एवं महिला सशक्तिकरण योजनाएँ, छः-लेन एक्सप्रेसवे, नए रोजगार अवसर, आवास वितरण और बैंकिंग सुधार शामिल हैं।
पीएम मोदी ने बिहार को दी सौगात
Bihar News: प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि पूर्वी चंपारण में एक जैविक कृषि हब स्थापित किया जाएगा। इससे किसानों को ऑर्गेनिक उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार तक सीधी पहुँच मिलेगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह कदम किसानों की आय बढ़ाने, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और निर्यात को बढ़ावा देने में सहायक होगा।
केंद्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान
मोतिहारी में एक नया केंद्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान स्थापित किया जाएगा। यह संस्थान कृषि क्षेत्र में नवाचार, शोध एवं तकनीकी विकास को बढ़ावा देगा। इससे स्थानीय किसानों को बेहतरीन कृषि तकनीक, बीज और जल-प्रबंधन प्रणालियों का लाभ मिलेगा।
पूर्वांचल युवा शक्ति योजना
मोदी ने “पूर्वांचल युवा शक्ति योजना” की घोषणा की, जिसके तहत युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण और स्टार्टअप सहायता प्रदान की जाएगी। इसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार की दिशा देना और स्थानीय इकोनॉमी को सशक्त करना है।
महिला SHGs को आर्थिक समृद्धि
नया स्वावलंबी महिला मिशन लॉन्च करते हुए पीएम ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता दी जाएगी। इससे महिलाओं की आर्थिक भागीदारी और सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
2,500 करोड़ की सड़क परियोजना
मोदी ने घोषणा की कि पूर्वी चंपारण में मोतिहारी रक्सौल–सीतामढ़ी के बीच 2,500 करोड़ रुपये की लागत से नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यह सड़क परियोजना क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार, कारोबार और पर्यटन को बढ़ावा देगी।
नक्सलवाद पर निर्णायक रुख
मोदी ने कहा कि बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में माओवाद अब “अंतिम साँसें” ले रहा है। उन्होंने चंपारण, गया, औरंगाबाद और जमुई जिलों में युवाओं के बदलते कदमों की सराहना की और विकास को नक्सलवाद का अंत बताया।
महागठबंधन पर तीखा हमला
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा की और कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर विकास के कार्य कर रहे हैं। वहीं, उन्होंने विपक्षी महागठबंधन को चेतावनी देते हुए कहा हमें बिहार को महागठबंधन की बुरी नीयत से बचाना है।
रोजगार योजनाओं का बजट मिला ढांचा
मोदी ने अगस्त से नई योजना की बात की, जिसमें पहली बार निजी नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की सहायता मिलेगी। इससे प्रथम नौकरी के संकेत मिलने पर आर्थिक मदद मिलेगी और युवा वर्ग को समर्थन मिलेगा।
पीएम आवास योजना
मोदी ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में देश में 40 लाख से अधिक और केवल बिहार में 60 लाख झुग्गी-झोपड़ी सुधार के अंतर्गत पक्के घर बनाए गए। उन्होंने इसे नेपाल और न्यूजीलैंड की कुल आबादी से अधिक बताया और उद्धृत किया कि इसे “जन-धन से जन-कल्याण” की दिशा में बड़ा कदम बताया।
जन-धन से DBT तक सुरक्षा का रास्ता
मोदी ने बैंकों को निर्देश दिए कि गरीबों से दरवाज़ा न बंद हो। उन्होंने जन-धन खातों से लेकर DBT तक की योजनाओं की सफलता को रेखांकित किया, जिससे लाभार्थियों को समय पर लाभ मिल सके।
राम मंदिर मॉडल की प्रशंसा
भाषण के दौरान मोदी ने स्थानीय युवक द्वारा बनाए गए राम मंदिर मॉडल का जिक्र किया। उन्होंने इसे अपने पास रखने और उस युवक को पत्र लिखकर धन्यवाद देने का आश्वासन दिया। यह भावुक पल सभा में नज़ारेख रुहानी खुशी लेकर आया।
लाभार्थियों को दी गई चाबियाँ
मोदी ने पीएम आवास योजना के पाँच लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से चाबियाँ प्रदान की- जिनमें बबीता देवी भी शामिल थीं। यह पल उन परिवारों के लिए बेहद खास था।