हिंदी
कई दिनों से बिहार में मोंथा तूफान का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के 26 जिलों में तेज बारिश, हवा और ओला पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। इस चेतावनी से नेताओं के चुनावी दौरे पर भी असर देखने को मिल रहा है।
मोंथा तूफान से किसान परेशान
Patna: बिहार में मोंथा तूफान का कहर बरकरार है, लगातार आज तीसरे दिन भी राज्य में इसका असर देखने को मिल रहा है। अधिकांश जिलों में आसमान में काले बादल छाए हुए है। मौसम विभाग नें 26 राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी दी है। जिसमें 7 जिलों ऑरेंज अलर्ट और 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। चक्रवात मोंथा का असर सबसे ज्यादा किसानों पर देखने को मिला है, जिससे वे काफी हताश है। जहां एक तरफ धान की तैयार फसल को भारी नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी ओर सब्जियों की खेती भी तबाह हो रही है।
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आज बिहार में तेज बारिश के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। चुनाव के मद्देनजर रोजाना पार्टिया रैलियां कर रही है लेकिन इस तूफान ने नेताओं के चुनावी दौरे को भी प्रभावित किया है। शुक्रवार को खराब मौसम की वजह से CM नीतीश कुमार सहित कई नेताओं के हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सके, जिसके कारण उन्हें अपनी सभाएं स्थगित करनी पड़ी।
पटना के मौसम विज्ञान केंद्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, चक्रवात मोंथा बंगाल की खाड़ी से होते हुए उत्तर बिहार की ओर आगे बढ़ रहा है। जिसका प्रभाव सबसे ज्यादा सीमांचल और उत्तर-पूर्वी जिलों में देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान ने यह भी संभावना जताई है कि शुक्रवार रात से शनिवार तक बारिश की गति बढ़ सकती है। जिसने किसानों के धान और सब्जी की फसल को भी बर्बाद कर दिया है।
बारिश और ठंडी हवाओं के कारण राज्य में सर्दी का असर भी देखने को मिलेगा। वहीं, आपको बता दें कि कई जगहों पर तो लोग गर्म कपड़े भी पहनने लगें है। हिमालय की तराई के कुछ जिलों में भारी वर्षा होने के कारण कुछ दिनों में इस तूफान का कम हो जाएगा।
Bihar Weather: आंधी -तुफान और बारिश! जारी हुआ अलर्ट, जानें मौसम का पूरा हाल
गुरुवार देर रात से ही बिहार के पटना, बक्सर, दरभंगा, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीवान, बेतिया, जहानाबाद, लखीसराय, मुंगेर, बांका, भागलपुर, किशनगंज, कटिहार और समस्तीपुर में लगातार तेज बारिश हो रही है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में काले बादल छाए रहें और कई जगहों पर झमाझम बारिश भी हुई। इसके साथ ही कुछ जिलों में बस हल्की बारिश दर्ज की गई। तेज हवाओं के कारण तापमान में भी गिरावट आई।