नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी या विजय सिन्हा, कौन है बिहार का टॉप रईस नेता? जानिए

बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार बन गई है। NDA की भारी जीत के बाद गुरुवार को नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ दोबारा पुरानी तिकड़ी भी नज़र आई सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 20 November 2025, 2:32 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार बन गई है। NDA की भारी जीत के बाद गुरुवार को नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ दोबारा पुरानी तिकड़ी भी नज़र आई सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दिलचस्प बात यह है कि तीनों नेता करोड़पति हैं, लेकिन उनकी संपत्ति के आंकड़े एक-दूसरे से काफी अलग हैं।

CM नीतीश कुमार की संपत्ति इतनी

बिहार सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुल नेटवर्थ 1.64 करोड़ रुपये है। इसमें चल और अचल संपत्ति दोनों शामिल हैं। उनके पास 21,052 रुपये नकद मौजूद हैं, जबकि विभिन्न बैंक खातों में लगभग 60,811 रुपये जमा हैं। नीतीश कुमार की सबसे बड़ी संपत्ति उनकी अचल संपत्ति है, जिसकी कुल कीमत 1.48 करोड़ रुपये बताई गई है। संपत्ति के मामले में वह दोनों डिप्टी सीएम की तुलना में काफी पीछे हैं, लेकिन राज्य की राजनीति में उनकी पकड़ आज भी उतनी ही मजबूत है।

Bihar Results: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत, नीतीश कुमार के आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा

करोड़ों की संपत्ति, कोई कर्ज नहीं

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुंगेर की तारापुर सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है। चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक, सम्राट चौधरी की कुल नेटवर्थ लगभग 11.34 करोड़ रुपये है। उनके पास और उनके परिवार के पास 1.71 लाख रुपये नकद और लगभग 27 लाख रुपये बैंक खाते में जमा हैं। पति-पत्नी के पास करीब 40 लाख रुपये कीमत का सोना भी है। शेयर, बॉन्ड और म्यूचुअल फंड में 32 लाख रुपये, जबकि LIC और SBI Life में 10 लाख रुपये निवेश किए गए हैं।

उनकी सबसे बड़ी संपत्ति उनकी अचल संपत्ति है। मुंगेर के तारापुर, मानिकपुर और खजपुरा में कुल 8 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन है। पत्नी के नाम 50 लाख की कृषि भूमि और 58 लाख रुपये की पटना में एक कॉमर्शियल बिल्डिंग भी दर्ज है। सबसे खास बात सम्राट चौधरी पर किसी तरह की कोई देनदारी नहीं है।

सबसे अधिक संपत्ति वाले डिप्टी CM

लखीसराय से चुनाव जीतकर आए विजय कुमार सिन्हा संपत्ति के मामले में सबसे आगे हैं। हलफनामे के अनुसार, उनकी कुल नेटवर्थ 11.62 करोड़ रुपये है, हालांकि उन पर 1.21 करोड़ रुपये का कर्ज भी है। विजय सिन्हा और उनके परिवार के पास 1.25 लाख रुपये नकद, 59 लाख रुपये बैंक जमा और 91 लाख रुपये शेयर व बॉन्ड्स में निवेश है।

Bihar CM Oath Ceremony LIVE: नीतीश कुमार ने ली सीएम पद की शपथ, मंत्रिमंडल में 11 नए चेहरों को मिली जगह, देखें पूरी कैबिनेट

वाहन संपत्ति की बात करें तो उनके पास महिंद्रा SUV है, जबकि उनकी पत्नी के नाम टवेरा और बोलेरो वाहन दर्ज हैं। दोनों के पास मिलाकर 59 लाख रुपये की गोल्ड ज्वेलरी है। अचल संपत्ति में 16 लाख की कृषि भूमि, 87 लाख की गैर-कृषि भूमि और 4 करोड़ रुपये से अधिक की कॉमर्शियल बिल्डिंग शामिल है। इसके अलावा उनके पास 2 करोड़ रुपये मूल्य के दो आवासीय घर भी हैं।

 

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 20 November 2025, 2:32 PM IST