पति का काटा पत्ता! अब चुनावी मैदान में उतरी ज्योति सिंह, इस सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

भोजपुरी स्टार पवन सिंह से रिश्तों में आई दरार के बाद अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने राजनीति में कदम रखते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जन सुराज और राजद से बातचीत न बनने पर ज्योति ने खुद चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 13 October 2025, 1:53 PM IST
google-preferred

Patna: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह से वैवाहिक विवाद के बीच अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने राजनीति में बड़ा दांव खेल दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि वे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगी।

ज्योति सिंह का यह कदम कई मायनों में अहम माना जा रहा है। एक ओर जहां वे अपने पति के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर अब वे जनता के बीच अपनी पहचान एक राजनीतिक नेता के तौर पर बनाना चाहती हैं।

पहले से कर रहीं थीं तैयारी

ज्योति सिंह का यह फैसला अचानक नहीं है। अगस्त 2025 में ही उन्होंने काराकाट, डिहरी और नबीनगर विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया था। खास बात यह है कि काराकाट एक राजपूत बहुल सीट है और ज्योति सिंह खुद भी इसी समाज से आती हैं।

बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार को बड़ा झटका, IRCTC घोटाले में चलेगा मुकदमा; इन धाराओं मे आरोप तय

जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों से मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याएं सुनीं। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वे चुनावी राजनीति में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं।

राजनीतिक दलों से नहीं बनी बात

कुछ हफ्ते पहले ज्योति सिंह ने जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी। उन्होंने इस मुलाकात को "न्याय की तलाश" बताया था और पीके को अपना "भाई" कहा था। हालांकि, प्रशांत किशोर ने साफ कर दिया था कि इस बैठक में राजनीति या टिकट को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी।

इसके अलावा, ज्योति सिंह ने खुद यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं से भी मुलाकात की थी, लेकिन वहां भी सीट को लेकर कोई ठोस सहमति नहीं बन पाई। अंततः उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया।

सरकार की चाल या फिर कुछ और? जानें आज ही क्यों आया IRCTC Scam पर फैसला, बिहार चुनाव से है कनेक्शन!

निजी विवाद का राजनीतिक असर

ज्योति सिंह और पवन सिंह के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस पूरे घटनाक्रम का असर अब राजनीति में भी दिख रहा है। जहां एक ओर पवन सिंह भाजपा के करीबी माने जाते हैं, वहीं उनकी पत्नी का निर्दलीय चुनाव लड़ना भाजपा और एनडीए के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकता है। विशेषज्ञों की मानें तो यह चुनाव केवल विकास या जातीय समीकरणों का नहीं रहेगा, बल्कि इसमें व्यक्तिगत संबंधों की पृष्ठभूमि भी वोटरों के मन में असर डालेगी।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 13 October 2025, 1:53 PM IST