CWC बैठक से मोदी सरकार पर कांग्रेस का हमला, खरगे बोले– बिहार से शुरू होगी उलटी गिनती

CWC बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार से मोदी शासन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने नीतीश कुमार को मानसिक रूप से सेवानिवृत्त बताया सरकार को घेरा।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 24 September 2025, 3:34 PM IST
google-preferred

Patna: कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक कार्यसमिति बैठक (CWC) 85 साल बाद बिहार के पटना स्थित सदाकत आश्रम में आयोजित की गई। यह वही स्थान है जहां से आज़ादी की लड़ाई में कई बड़े नेताओं ने नेतृत्व किया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मौके पर देश के मौजूदा हालात को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला।

मोदी सरकार पर तीखा हमला

खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि जिस “दोस्त” (डोनाल्ड ट्रंप) की दुहाई मोदी बार-बार देते हैं, वही आज भारत को संकट में डाल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की विदेश नीति और कूटनीति पूरी तरह असफल रही है, जिससे भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ता जा रहा है।

सोनभद्र में चेकिंग के दौरान बड़ा खुलासा, बाइक चोर विनोद बैगा पकड़ा गया, साथी फरार

चीन से आयात और स्वदेशी का विरोधाभास

खरगे ने कहा कि मोदी सरकार महात्मा गांधी के स्वदेशी के मंत्र की बात करती है, लेकिन असलियत यह है कि पिछले 5 वर्षों में चीन से भारत का आयात दोगुना हो गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार चीन के लिए "रेड कार्पेट" बिछा रही है जबकि देश के व्यापारियों को नुकसान हो रहा है।

नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना

बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बीजेपी द्वारा मानसिक रूप से सेवानिवृत्त घोषित कर दिए जाने का आरोप खरगे ने लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब नीतीश को बोझ मानने लगी है। जनवरी 2024 में दोबारा गठबंधन बनाकर सरकार तो बना ली, लेकिन “डबल इंजन” का वादा खोखला साबित हुआ।

Uttarakhand: पेपर लीक पर कांग्रेस का जोरदार विरोध, धामी सरकार का किया पुतला दहन

जाति जनगणना और आरक्षण पर सवाल

खरगे ने जाति आधारित जनगणना और आरक्षण को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बिहार की 80% आबादी OBC, EBC और SC/ST वर्गों से आती है, लेकिन केंद्र सरकार 65% आरक्षण को संवैधानिक सुरक्षा नहीं दिलवा पाई। उन्होंने पूछा कि आखिर इस पर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं?

चुनाव आयोग और वोटर लिस्ट पर सवाल

खरगे ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में वोटर लिस्ट से नाम काटे जा रहे हैं, जिससे दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और गरीब वर्ग प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये वोट चोरी नहीं, बल्कि गरीबों के हक की चोरी है।

सीएम योगी पर भी निशाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए खरगे ने कहा कि वह खुद को प्रधानमंत्री का उत्तराधिकारी मानते हैं। उन्होंने जातियों के नाम पर होने वाली रैलियों पर रोक लगाई है। क्या यह लोकतंत्र में न्याय मांगने वालों को चुप कराने की कोशिश नहीं है?

यूपी की राजनीति में बढ़ा तंज और विवाद: गोरखपुर में जीएसटी पदयात्रा पर विवाद, सोशल मीडिया पर छिड़ा शैंपू विवाद

आर्थिक विफलताओं पर भी हमला

खरगे ने कहा कि मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन वह अधूरा रहा। युवाओं में बेरोजगारी चरम पर है। नोटबंदी और गलत जीएसटी के कारण अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ। अब वही बदलाव लागू किए जा रहे हैं जिसकी मांग कांग्रेस शुरू से करती रही है।

खरगे ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि देश की जनता असल मुद्दों को समझे। बिहार से कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए नए संघर्ष की शुरुआत कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाला बिहार चुनाव मोदी सरकार के अंत की शुरुआत होगा।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 24 September 2025, 3:34 PM IST