Bihar Polls: बिहार चुनाव वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, कैसे करें चेक? जानें

चुनाव आयोग आज बिहार की अंतिम मतदाता सूची (Bihar Final Voter List 2025) प्रकाशित करेगा। साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग अगले सप्ताह चुनाव कार्यक्रम की भी घोषणा कर सकता है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 30 September 2025, 12:32 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इसी कड़ी में चुनाव आयोग आज (30 सितंबर) बिहार की अंतिम मतदाता सूची (Bihar Final Voter List 2025) प्रकाशित करने जा रहा है। साल के अंत तक राज्य में चुनाव संभावित हैं और आयोग अगले सप्ताह ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।

चुनाव तैयारियों का जायजा

चुनाव आयोग ने बिहार में चुनाव की तैयारियों को लेकर फील्ड में उतरना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में 4 और 5 अक्टूबर को आयोग के वरिष्ठ अधिकारी पटना दौरे पर आएंगे, ताकि चुनाव से पहले की व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा सके। अनुमान है कि छठ पर्व के तुरंत बाद, अक्टूबर के अंत में पहले चरण का मतदान शुरू हो सकता है।

मौत को छोड़कर हर बीमारी का इलाज- ये बीज कर देगा चमत्कार

470 पर्यवेक्षकों की होगी तैनाती

इस बार चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव और कुछ उपचुनावों के लिए 470 पर्यवेक्षकों (Observers) की नियुक्ति की योजना बनाई है। इनका काम मतदान प्रक्रिया की निगरानी और निष्पक्षता सुनिश्चित करना होगा।

बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। मौजूदा विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं। पिछला चुनाव कोविड-19 महामारी के दौरान तीन चरणों में संपन्न हुआ था। इस बार भी बहुपर्याप्त सुरक्षा और प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए तैयारी की जा रही है।

ड्राफ्ट लिस्ट में 7.24 करोड़ मतदाता थे

बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 1 अगस्त 2025 को जारी की गई थी। इसके बाद 1 सितंबर तक दावा और आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया चली। प्रारंभिक सूची में लगभग 7.24 करोड़ मतदाताओं के नाम दर्ज थे। अब अंतिम सूची प्रकाशित हो रही है, जो विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Summary Revision - SSR) के बाद तैयार की गई है।

अब चेक बाउंस केस में होगी फटाफट सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने लागू किए नए नियम

ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम

आप ऑनलाइन, मोबाइल ऐप या SMS के ज़रिए यह पता कर सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं:

  • वेबसाइट: www.nvsp.in
  • मोबाइल ऐप: Voter Helpline App
  • SMS: टाइप करें ECIL <EPIC नंबर> और भेजें 1950 पर

Vijay Malhotra: दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का निधन, 93 की उम्र में ली अंतिम सांस

एसआईआर को लेकर विपक्ष की आपत्ति

एसआईआर (Special Intensive Revision) प्रक्रिया को लेकर विपक्षी दलों ने गंभीर आपत्ति जताई है। उनका आरोप है कि इस प्रक्रिया के चलते करोड़ों नागरिकों का नाम मतदाता सूची से हटाया जा सकता है।
हालांकि, चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी पात्र व्यक्ति को सूची से बाहर नहीं करेगा और किसी भी अपात्र व्यक्ति को शामिल नहीं करेगा।

बिहार विधानसभा चुनाव अब बहुत करीब हैं और आयोग की गतिविधियां इसका स्पष्ट संकेत दे रही हैं। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन चुनाव प्रक्रिया की एक अहम कड़ी है। अब देखना होगा कि आयोग कब तक चुनाव कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा करता है।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 30 September 2025, 12:32 PM IST