Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार यानी आज हो रहा है। इस चरण में राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है और शाम तक चलेगा। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
वोट डालने से पहले चेक करें अपना नाम
मतदान से पहले यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपका नाम वोटर लिस्ट (मतदाता सूची) में है या नहीं। अगर आपका नाम सूची में दर्ज नहीं है, तो आप मतदान नहीं कर पाएंगे। मतदाता सूची में नाम चेक करने के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन तरीका अपना सकते हैं।
इसके लिए सबसे आसान उपाय है Voter Helpline App का इस्तेमाल। इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। ऐप खोलकर अपना नाम, पिता का नाम और विधानसभा क्षेत्र दर्ज करें। इसके बाद आपकी मतदाता जानकारी और पोलिंग बूथ की डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देंगी।
इसके अलावा, आप नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल (NVSP) की वेबसाइट www.nvsp.in
पर जाकर भी अपना नाम, वोटर आईडी नंबर और बूथ जानकारी चेक कर सकते हैं।
इन दस्तावेजों से कर सकेंगे वोट
अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं। चुनाव आयोग ने कुल 12 पहचान पत्रों को मतदान के लिए मान्य घोषित किया है। इनमें से किसी एक दस्तावेज को दिखाकर आप वोट डाल सकते हैं।
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- कंपनी की फोटो आईडी कार्ड (सरकारी या सार्वजनिक उपक्रम के कर्मचारी)
- PAN कार्ड
- आधार कार्ड
- पोस्ट ऑफिस या बैंक की पासबुक
- मनरेगा जॉब कार्ड
- श्रम मंत्रालय द्वारा जारी हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड
- फोटोयुक्त पेंशन कार्ड
- NPR द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
- MPs/MLAs/MLCs द्वारा जारी आधिकारिक पहचान पत्र
- UDID कार्ड (विशिष्ट विकलांगता पहचान पत्र)
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण में कुल 2.5 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर CCTV निगरानी और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। संवेदनशील इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्स की अतिरिक्त मौजूदगी सुनिश्चित की गई है।
महिलाओं की सुविधा के लिए आयोग ने महिला संचालित बूथ (पिंक बूथ) की व्यवस्था की है। वहीं, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।

