बिहार चुनाव के बीच बड़ी खबर, तेज प्रताप यादव को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा

बिहार चुनाव के बीच गृह मंत्रालय ने लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई है। वह अब सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। विपक्षी दलों ने इसे भाजपा की ‘रणनीतिक चाल’ करार दिया है, जबकि NDA इसे ‘राजनीतिक तटस्थ’ बताकर खारिज कर रहा है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 8 November 2025, 11:16 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार चुनाव की गहमागहमी के बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है। गृह मंत्रालय ने लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जन शक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव को वाई प्लस (Y+) कैटेगरी की सुरक्षा दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अब सीआरपीएफ तेज प्रताप यादव को सुरक्षा देगी।

लालू यादव द्वारा परिवार और पार्टी से बेदखल किए जाने के बाद तेज प्रताप ने जनशक्ति जनता दल नाम से अपनी पार्टी बनाई है। बिहार चुनाव में तेज प्रताप महुआ सीट से उम्मीदवार हैं।

जानकारी के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों ने हाल में ही गृह मंत्रालय को तेज प्रताप यादव की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट सौंपी थी। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने तेज प्रताप यादव को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया।

कूड़े के ढेर में मिली चुनावी पर्चियां, बिहार चुनाव में हो रहा बड़ा खेला; प्रशासन में मचा हड़कंप

यह फैसला ऐसे समय में आया जब तेज प्रताप महुआ विधानसभा सीट से अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। विपक्षी दलों ने इसे भाजपा की 'रणनीतिक चाल' करार दिया है, जबकि NDA इसे 'राजनीतिक तटस्थ' बताकर खारिज कर रहा है।

बता दें कि हाल ही में मोकामा में दुलार चंद यादव हत्या के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाएं जनता के साथ-साथ निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए भी खतरा हैं।

Bihar Polls: बिहार चुनाव के बीच पटना एयरपोर्ट पर रवि किशन के साथ दिखे तेज प्रताप, क्या किसी नए समीकरण की शुरुआत?

उन्होंने कहा था कि सियासी प्रतिद्वंद्विता के चलते उन्हें भी निशाना बनाया जा सकता है। तेज प्रताप ने कहा था कि केंद्र और राज्य प्रशासन को उनकी सुरक्षा बढ़ानी चाहिए ताकि वो बिना डरे चुनाव प्रचार कर सकें।

कैसी होती है Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा

Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी और व्यवस्थित होती है। इस सुरक्षा श्रेणी के तहत कुल 11 आर्म्ड पुलिस कमांडो तैनात किए जाते हैं। इन कमांडो की तैनाती दो हिस्सों में होती है।

  • स्टैटिक जवान: 5 पुलिस के जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास स्थायी रूप से तैनात रहते हैं।
  • पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर: 6 पीएसओ (PSO) तीन शिफ्टों में उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं और यात्रा के दौरान उनके साथ रहते हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है, जिसमें 122 सीटों का फैसला होना है। सभी राजनीतिक दलों ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को गया के वजीरगंज में तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए राजद पर जमकर निशाना साधा।

वहीं, तेज प्रताप ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी राजनीतिक रणनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी किसी भी ऐसी सरकार के साथ जाएगी, जो रोजगार देगी, पलायन रोकेगी और बिहार में वास्तविक बदलाव लाने का काम करेगी। उनके इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।

 

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 8 November 2025, 11:16 PM IST