केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे के निधन पर यूपी विधानसभा में पेश हुआ शोक प्रस्ताव

यूपी विधानसभा में गुरुवार को कार्यवाही शुरू होते ही केंद्रीय राज्य मंत्री अनिल माधव दवे के निधन पर शोक प्रस्ताव पेश किया गया।

Updated : 18 May 2017, 12:32 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी विधनसाभा के चौथे दिन जैसे ही कार्यवाही प्रारंभ हुई वैसे ही केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे के निधन पर शोक प्रस्ताव पेश किया गया इस दौरान नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अनिल माधव ने अपने रचनात्मक कार्यो के लिए खेल और पर्यावरण के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया है उनके इसी कार्यशैली को देखते हुए उन्हें राज्यसभा में स्थान देकर केंद्र में मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी।
 

योगी ने कहा कि मैं उनके निधन पर शोक व्यक्त करता हूं अनिल माधव दवे के कार्यों का हमेशा याद किया जाएगा और मै ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं
 

 

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे

वहीं सपा के विधानमंडल दल के नेता राम गोविंद चौधरी ने पूरे विपक्ष की तरफ से शोक संदेश के साथ उनके परिवार तक शोक संवेदना व्यक्त की इस दौरान बसपा के लाल जी वर्मा ने बहुजन समाज पार्टी परिवार की तरफ से केंद्रीय मंत्री के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की

वहीं कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यह दुखद समाचार है मैं कांग्रेस पार्टी की तरफ से शोक संवेदना व्यक्त करता हूं

Published : 
  • 18 May 2017, 12:32 PM IST

Related News

No related posts found.