कांग्रेस की मीरा कुमार होंगी विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार

विपक्ष की बैठक में फैसला लिया गया कि कांग्रेस की मीरा कुमार होंगी विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 June 2017, 5:38 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कांग्रेस की मीरा कुमार विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार होंगी। विपक्ष की बैठक में मीरा कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया गया है। बता दें कि मीरा कुमार लोकसभा स्पीकर रह चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद होंगे राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार

17 विपक्षी दलों ने मिलकर कांग्रेस की मीरा कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार चुना। अगर मीरा कुमार राष्ट्रपति बनती है तो वो दूसरी महिला राष्ट्रपति के तौर पर चुनी जाएंगी।

राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा हुई और आखिरी नाम की घोषणा के लिए विपक्षी पार्टियों की दिल्ली में बैठक हुई।

राष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा से पहले हुई विपक्ष की बैठक

यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं रामनाथ कोविंद

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में 17 पार्टी के नेता भी शामिल थे। राजगोपाल गांधी, प्रकाश अंबेडकर और मीरा कुमार जैसे नामों पर चर्चा की जा रही थी लेकिन विपक्ष ने मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया।

Published : 

No related posts found.

No related posts found.